केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भोपाल में लाल परेड ग्राउंड के कार्यक्रम में भाग लिया. अब मध्य प्रदेश में हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पाठ्यक्रम और हिंदी अनुवाद की तीन पुस्तकों का विमोचन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में इंजीनियरिंग और पॉलटेक्निक कॉलेज में भी हिंदी में पढ़ाई कराई जाएगी. हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों की मेरिट सूची अलग से बनाई जाएगी. देखें ये वीडियो.