मध्य प्रदेश में सीहोर में ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में फंस गई है. उसे निकालने के लिए पिछले करीब 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बच्ची 29 फीट से खिसकर 100 मीटर नीचे चली गई है. सेना के जवानों ने रॉड डालकर भी बच्ची को निकालने की कोशिश की. रोबॉट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
A two and a half-year-old girl got stuck in a 300 feet deep borewell in Sehore, Madhya Pradesh. Army soldiers tried to take out the girl even by inserting rods. Robots can also be used.