MP Viral Video: मानसून ने लगभग हर राज्य में दस्तक दे दी है, कई राज्य तो भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. वहीं, कई शहरों में जलजमाव की समस्या गहराती जा रही है. मूसलाधार बारिश में गांवों का शहरों से संपर्क टूट चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश में बारिश तबाही ले आई है. इन राज्यों का बारिश में सबसे बुरा हाल है. इसी बीच कई भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें कई लोग बाढ़ और बारिश में फंसे नजर आ रहे हैं, मध्य प्रदेश के खरगोन में बारिश से जलजमाव इतना हो गया है कि सड़कें नदियों का रूप ले चुकी हैं. एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक बाइक सवार तेज लहरों में फंसा नजर आ रहा है और कड़ी मशक्कत कर लोग उसे बाहर निकालने में जुटे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
Monsoon has knocked the doors of almost every state, many states are facing heavy rains these days. At the same time, the problem of water logging is getting worse in many cities. Villages have lost contact with cities due to torrential rains. Meanwhile, many horrifying pictures are coming out in which many people are seen trapped in floods and rains. In Khargone, Madhya Pradesh, a video has surfaced in which a bike rider is seen trapped in strong waves and people are trying hard to get him out. Watch this video.