मध्य प्रदेश के पन्ना में एक सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डालते समय सेंटरिंग गिर गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 50 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. बचाव कार्य जारी है. कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है. यह दुर्घटना पन्ना सीमेंट फैक्टरी में हुई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.