बागेश्वर धाम में धार्मिक महाकुंभ चल रहा है. देश के कोने-कोने से लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीदें लिए बाबा धीरेंद्र शाास्त्री के दरबार में पहुंच रहे हैं. इस दौरान ओड़िशा से आई एक महिला तीन बंदर जो परिवार के सदस्य जैसे हैं बाबा के दर्शन के लिए ले आईं. देखें पूरी रिपोर्ट.
Dharmik Mahakumbh is going on in Bageshwar Dham. People from every corner of the country are reaching the court of Baba Dhirendra Shastri with hopes of solving their issues. During this, a woman from Odisha brought three monkeys who are like family members for Baba's darshan. Watch the full report.