इंदौर के धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश भी की. स्थानीय लोगों ने पीथमपुर बंद का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर चर्चा की है. सरकार का कहना है कि 25 साल पुराना कचरा हानिकारक नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग इससे होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं.