प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमृत काल में गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिली है. चारधाम प्रोजेक्ट के जरिए ऑल वेदर रोड से जुड़ेंगे. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the first phase of the Mahakal corridor in Ujjain on Tuesday. PM Modi also offered prayers at the Mahakal temple. After this PM Modi addressed the public. He said that during the Amrit Kaal, we got freedom from the mentality of slavery. All weather road will be connected through Chardham project. Watch this video for more.