विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक से भाजपाई खेमे में खुशी का माहौल है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने रिकॉर्ड सीटें हासिल की हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी नरसिंहपुर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. जिनका नाम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में काफी आगे माना जा रहा है. देखें वीडियो.
BJP has secured record seats in the MP Assembly elections. Union Minister Prahlad Singh Patel has also registered a victory from Narsinghpur seat. Prahlad Patel name is being considered far ahead in the claim for the post of CM. Watch the video.