मध्य प्रदेश के सागर में एक दलित महिला के साथ मारपीट की गई. उसके साथ अमानवीय हरकत का आरोप है. सागर में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. युवक की मां अपने बच्चे को बचाने गई तो दबंगों ने उसे निर्वस्त्र करके पीटा. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें ये वीडियो.
Dalit man beaten to death, mother stripped in Madhya Pradesh’s Sagar. The victim, 18-year-old Nitin Ahirwar, was beaten to death after he refused to withdraw a sexual harassment case lodged by his sister. The accused had been pressuring the victim's sister to withdraw her complaint.