गुना के राघोगढ़ इलाके में पुलिस ने 1.5 लाख रुपए की अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद की है. साथ ही लगभग 5 लाख रुपए का लाहन और शराब बनाने वाले उपकरण भी नष्ट किए हैं. पांच थानों की पुलिस ने सकोन्या गांव में छापेमारी कर 1,430 लीटर जहरीली शराब और 11,000 लीटर लहान (शराब बनाने की सामग्री) बरामद की. बताया जा रहा है कि गांव में कंजर समुदाय के लोग जहरीली शराब बनाते हैं. इसे सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं. पुलिस ने 8 मामले दर्ज किए हैं.