बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को भी उतारने का फैसला किया है. पटेल ने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार बीजेपी 2003 जैसी सफलता अर्जित करेगी. जब उनसे मध्य प्रदेश में बीजेपी के चेहरे का सवाल किया गया तो वो कमलनाथ पर बिफर पड़े. देखें वीडियो.
BJP has decided to field Union Minister Prahlad Patel in the Madhya Pradesh elections. Patel has welcomed this decision of the party. When he was asked about the face of the Madhya Pradesh BJP he got upset and attacked Kamalnath. Watch video.