खजुराहो में NCERT की बुक पर हुए विवाद को लेकर हिंदू रक्षा सेना ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किताब के विवादित हिस्से को गधे पर रखकर घुमाया गया. दरअसल छतरपुर में एक अभिभावक ने NCERT की पर्यावरण की किताब पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया है. देखें ये वीडियो.