आजतक द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' के तहत दर्शक हम तक अपने संदेश पहुंचा रहे है. एक दर्शक ने संदेश दिया की इस मुहिम के द्वारा बहुत से इंसान अपने अंदर के आदमी को बाहर निकाल रहे है. इस मुहिम से बहुत जागरूकता फैल रही है. जानें क्या है दर्शक की राय.