आजतक की मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' के तहत एक दर्शक ने बताया कि गरीब मेहनत करके अपने जीवन में कुछ पाता है तो हमें उनके स्वाभिमान की कद्र करनी चाहिए. दर्शक ने कहा कि ये मुहिम एक मिसाल साबित होगी. देखें क्या है दर्शकों की राय.