Advertisement

Odisha: भुवनेश्वर कोर्ट का बड़ा फैसला, अनूप बेहरा हत्याकांड में चार को उम्रकैद

भुवनेश्वर की अदालत ने 2017 के अनूप बेहरा हत्याकांड में हलू बेहरा, मृणाल बेहरा, गोपीनाथ बेहरा और नालू बेहरा को उम्रकैद की सजा सुनाई. जटनी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चारों ने अनूप पर धारदार हथियारों से हमला किया था, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

यशवंत वर्मा मामले की जांच जल्द होगी शुरू. यशवंत वर्मा मामले की जांच जल्द होगी शुरू.
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

भुवनेश्वर की एक अदालत ने मंगलवार को अनूप बेहरा हत्याकांड के मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश-II, बंदना कर ने हलू बेहरा (55), मृणाल बेहरा (55), गोपीनाथ बेहरा (32) और नालू बेहरा (54) को हत्या का दोषी करार दिया.

दरअसल, घटना 3 मार्च 2017 की है. जटनी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते इन चारों आरोपियों ने अनूप बेहरा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. इस हमले में अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया था. जब उसकी मां और भाई उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, असम से अवैध घुसपैठ का खुलासा

इलाज के दौरान हुई मौत

अनूप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उपलब्ध सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

पुलिस के मुताबिक, अनूप बेहरा और आरोपियों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया. अदालत के फैसले के बाद मृतक के परिवार ने राहत की सांस ली और कहा कि उन्हें न्याय मिला है.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर: चेन स्नेचिंग के दौरान सिर के बल गिरने से महिला की मौत, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement