Advertisement

ओडिशा के बालासोर में 26 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने बालासोर जिले में 26 लाख रुपये मूल्य की 260 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर हुई. ममले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से दो केस हैं, जबकि उसके पिता पर चार मामले दर्ज हैं. पुलिस नेटवर्क की जांच में जुटी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बालासोर,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को बालासोर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास की गई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा.

बालासोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज प्रसाद ने बताया कि जब्त की गई ब्राउन शुगर का वजन 260 ग्राम है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर यह छापा मारा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लड़की, ब्राउन शुगर और दोस्ती... झारखंड के देवघर में क्यों हुआ था छात्र का कत्ल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

आरोपी और उसके परिवार का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी नशे के कारोबार में शामिल था. उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि उसके पिता के खिलाफ चार ऐसे ही मामले लंबित हैं. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच को और तेज कर रही है. ओडिशा पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा, ताकि राज्य को नशे से मुक्त किया जा सके.

ड्रग तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर

बालासोर जिला मादक पदार्थों की तस्करी का एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. खासकर पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इलाकों में यह गतिविधियां अधिक होती हैं. पुलिस ने हाल के दिनों में कई अभियानों के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसा है. इस मामले में पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से बड़े अपराधी शामिल हैं और इसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement