
ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को बालासोर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास की गई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा.
बालासोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज प्रसाद ने बताया कि जब्त की गई ब्राउन शुगर का वजन 260 ग्राम है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर यह छापा मारा गया.
यह भी पढ़ें: लड़की, ब्राउन शुगर और दोस्ती... झारखंड के देवघर में क्यों हुआ था छात्र का कत्ल, पुलिस ने किया पर्दाफाश
आरोपी और उसके परिवार का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी नशे के कारोबार में शामिल था. उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि उसके पिता के खिलाफ चार ऐसे ही मामले लंबित हैं. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच को और तेज कर रही है. ओडिशा पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा, ताकि राज्य को नशे से मुक्त किया जा सके.
ड्रग तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर
बालासोर जिला मादक पदार्थों की तस्करी का एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. खासकर पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इलाकों में यह गतिविधियां अधिक होती हैं. पुलिस ने हाल के दिनों में कई अभियानों के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसा है. इस मामले में पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से बड़े अपराधी शामिल हैं और इसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है.