Advertisement

ओडिशा में पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, कोई हताहत नहीं

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 'एसएमवीटी कामाख्या एक्सप्रेस निर्गुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.' घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
अजय कुमार नाथ
  • भुवनेश्वर,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

ओडिशा के कटक जिले के चौद्वार क्षेत्र में रविवार को निर्गुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस (12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 'एसएमवीटी कामाख्या एक्सप्रेस निर्गुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.' घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

वैन की टक्कर से पटरी से उतर गए थे डिब्बे

हाल के महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले जनवरी में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास एक पार्सल वैन की टक्कर से ट्रेन के दो खाली कोच पटरी से उतर गए थे. इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ था. 

दक्षिण-पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया था कि यह घटना हावड़ा स्टेशन के पास हुई, जब खाली कोचों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था. रास्ते में पार्सल वैन की टक्कर से यह हादसा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement