
ओडिशा के बालासोर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 17 साल के लड़के की उसके ही पिता ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार रात खैरा थाना क्षेत्र के नरमा गांव में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, आरोपी जोगेंद्र सिंह शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी मुनी सिंह के साथ झगड़ा करने लगा. जब उनका बेटा राजेश सिंह विवाद रोकने के लिए बीच-बचाव करने आया, तो गुस्से में आग-बबूला जोगेंद्र ने चाकू उठाकर अपने बेटे के सीने में घोंप दिया.
घटना के बाद, घायल राजेश को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सौरों अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, जोगेंद्र करीब छह साल पहले पड़ोसी मयूरभंज जिले के उदाला से नरमा गांव में आकर बसा था.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और पड़ोसियों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में रहता था और घर में विवाद करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.