
ओडिशा पुलिस कमीश्नरेट ने एक संगठित एटीएम लूटने और एटीएम यूजर्स को धोखा देने वाले गिरोह को पकड़ा है. ये गैंग देश के कई राज्यों में चालाकी से ऑपरेट कर रहा था. यह ऑपरेशन भुवनेश्वर के बढ़ागड़ा पुलिस स्टेशन के तहत केसुरा इलाके में हुआ, जहां पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इस मुठभेड़ में एक आरोपी दीपक कुमार था, जो बिहार के नवादा जिले से है. वह मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया.
एटीएम लूटने वाले इस गिरोह के बारे में प्रशासन को इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसके बाद गोलीबारी हुई. पुलिस टीम ने भी गिरोह के लुटेरों पर गोली चलाई. इस दौरान दीपक कुमार के बाएं पैर में गोली लगी.
ओयह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर बदमाश घायल, लूटे गए मोबाइल और हथियार बरामद
एक आरोपी बिहार का, एक झारखंड का रहने वाला
ओडिशा पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान दीपक कुमार पांडे और अभिषेक सिंह को अरेस्ट किया है. दीपक पांडे बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है और अभिषेक कुमार सिंह झारखंड के चतरा का रहने वाला है. गिरोह पर कई एटीएम में लूटपाट का आरोप है, जिनमें ओडिशा में चार मामले (दो भुवनेश्वर और दो पुरी में) और बिहार और झारखंड में भी मामले शामिल हैं.
ट्रिक से एटीएम यूजर्स को जाल में फंसाते थे आरोपी
गिरोह ने एटीएम यूजर्स को धोखा देने के लिए एक ट्रिक का इस्तेमाल किया करते थे. वे एटीएम कार्ड स्लॉट में चिपचिपा ग्लू डालते थे, जिससे ग्राहकों के कार्ड फंस जाते थे. वे एटीएम के पास एक नकली फोन नंबर लगाते थे, जिसे बैंक हेल्पलाइन के रूप में पेश किया करते थे. पीड़ित जब सहायता के लिए संपर्क करते थे, तो यह अपराधी उनके एटीएम पिन और बैंकिंग विवरण की जानकारी ले लेते थे.
यह भी पढ़ें: जौनपुर: बारात में दूल्हे के पिता से लूट, कैश से भरा बैग छीन ले गए बदमाश, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई वारदात
पुलिस ने 12000 कैश के साथ पिस्तौल भी बरामद की
बाद में वे चाकू का इस्तेमाल करके फंसे हुए कार्ड को निकालते थे और धनराशि निकाल लेते थे. पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल 7.65 एमएम स्वदेशी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, एक सफेद टाटा हैरियर, 12,000 रुपये कैश, तीन मोबाइल फोन, विभिन्न व्यक्तियों के 12 एटीएम कार्ड, और अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किए हैं.