
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां ऑनलाइन गेम की लत एक परिवार के लिए काल बन गई. मंगलवार सुबह करीब 3 बजे, 21 वर्षीय कॉलेज छात्र सुरज्यकांत सेठी ने अपने माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के अनुसार, आरोपी को उसके माता-पिता और बहन ऑनलाइन गेम खेलने से रोकटोक कर रहे थे इस बाद से गुस्साए छात्र ने यह खौफनाक घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पत्थरों या किसी अन्य कठोर वस्तु से तीनों के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान
पिता: प्रसांत सेठी उर्फ कालिया (65)
मां: कनकलता (62)
बहन: रोजलिन (25)
घटना के बाद आरोपी गांव के पास छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जगतसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रभास साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी को मानसिक समस्या होने की आशंका जताई जा रही है.
छात्र ने मां-पिता और बहन को उतार मौत के घाट
स्थानीय विधायक अमरेंद्र दास ने बताया कि मृतक परिवार पहले कभी जमीन विवाद को लेकर उनसे मिला था. ग्रामीणों के अनुसार, सुरज्यकांत ने खुद स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता और बहन की हत्या की है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उडगाता और वैज्ञानिक जांच दल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.