Advertisement

ओडिशा: विधानसभा में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे पत्रकार, गरमाई राजनीति

ओडिशा में पत्रकारों पर सदन के अंदर प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

ओडिशा में पत्रकारों पर सदन के अंदर प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है. इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. हालांकि पत्रकारों को सदन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने से रोकने के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को गैजेट ले जाने से रोक दिया. इसका दावा एक न्यूज एजेंसी के हवाले से किया गया है.

Advertisement

पत्रकारों ने कहा कि सदन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दिए जाने से वे अपने प्रोफेशनल कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं और प्रतिबंध हटाने की मांग करते हैं. साथ ही इसको लेकर पत्रकारों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना भी दिया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा के सीएम मांझी का अल्टीमेटम, FIR दर्ज करने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड

आपको बता दें कि पत्रकारों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं देने की कार्रवाई सदन के अंदर विधायकों के बीच हाथापाई की तस्वीरें और वीडियो मीडिया हाउस द्वारा इस्तेमाल किए जाने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद की गई. हालांकि, पत्रकारों ने कहा कि वे प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही की तस्वीरें और वीडियो लेने के हकदार हैं.

Advertisement

बीजद विधायक और पूर्व मंत्री अरुण कुमार साहू ने मीडिया पर प्रतिबंध की कड़ी निंदा की और अध्यक्ष से प्रेस की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप न करने का आग्रह किया. साहू ने कहा कि यह कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने विपक्ष के एक वरिष्ठ सदस्य को निलंबित कर दिया है और अब पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.

सदन से निलंबित कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और कहा कि उनकी पार्टी पत्रकारों के विरोध का पूरा समर्थन करती है. पूर्व कांग्रेस विधायक सुरा राउत्रे ने भी पत्रकारों पर प्रतिबंध का विरोध किया. बाद में सरकार के मुख्य सचेतक सरोज प्रधान ने आंदोलनकारी पत्रकारों के साथ बैठक की और मामले पर चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement