Advertisement

डिलीवरी के लिए नर्स ने ली 2000 रुपये की रिश्वत... सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल

सामने आया वीडियो झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल का है, जहां प्रसूति विभाग की एक नर्स ऑपरेशन से पहले एक महिला के परिजनों से पैसे लेते हुए पकड़ी गई. घटना के वीडियो ने हेल्थ केयर सिस्टम के कामकाज को लेकर गंभीर चिंता जताई है.

डिलीवरी के लिए नर्स ने ली 2000 रुपये की रिश्वत... सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल डिलीवरी के लिए नर्स ने ली 2000 रुपये की रिश्वत... सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल
अजय कुमार नाथ/अजय कुमार नाथ
  • झारसुगड़ा,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

ओडिशा के झारसुगड़ा जिले से एक सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल का है, जहां प्रसूति विभाग की एक नर्स ऑपरेशन से पहले एक महिला के परिजनों से पैसे लेते हुए पकड़ी गई.

फुटेज में ऑपरेशन थियेटर की इंचार्ज नर्स नीलिमा पटेल को दूसरी महिला से पैसे लेते हुए साफ तौर पर दिखाया गया है. घटना के वीडियो ने हेल्थ केयर सिस्टम के कामकाज को लेकर गंभीर चिंता जताई है.

Advertisement

मामले पर बात करते हुए झारसुगुड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने कहा,'शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला मुख्यालय अस्पताल द्वारा गठित समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट मुझे सौंप दी है. हम कार्रवाई करेंगे. शिकायतकर्ता ने हमें व्हाट्सएप के जरिए लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 2,000 रुपये की रिश्वत दी है.'

बता दें कि बीते साल सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक बड़े रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. दरअसल, सीबीआई को सूत्र से जानकारी मिली थी कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है.

यहां एक रैकेट मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहा है और मरीजों को कुछ कंपनियों के मेडिकल उपयोग को बढ़ावा दे रहा है. इसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी शामिल हैं. जब सीबीआई ने शुरुआती जांच की तो पता चला कि RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी की जा रही थी. इसका भंडाफोड़ सीबीआई ने किया. इस दौरान दो सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement