Advertisement

ओडिशा के सीएम मांझी का अल्टीमेटम, FIR दर्ज करने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड

ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने एक थाने की बिल्डिंग का शुभारंभ करते हुए पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज करने से इनकार करेंगे उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि वो भी पहले पुलिस के दुर्व्यवहार का शिकार हो चुके हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी. (PTI Photo) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी. (PTI Photo)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से इनकार करता है, तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह बयान राजधानी भुवनेश्वर में नयापल्ली पुलिस स्टेशन के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर दिया.

सीएम मांझी ने पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वह खुद भी पुलिस के दुर्व्यवहार का शिकार रह चुके हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं विपक्ष में विधायक था, तब मेरे साथ भी पुलिस स्टेशन में गलत व्यवहार किया गया था, मुझसे कहा गया कि मैं पुलिस थाने से बाहर चला जाऊं, मुझे जमीन पर बैठाया गया और मेरी एफआईआर लिखने से इनकार कर दिया गया. मुझे दो बार इस तरह के बुरे अनुभव हुए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आम जनता के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पुलिस स्टेशन आता है, वह किसी न किसी परेशानी में होता है. ऐसे में पुलिस का कर्तव्य है कि वह लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करे और उनकी समस्याओं का समाधान करे.

मुख्यमंत्री मांझी ने बताया कि राज्य सरकार पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस दिशा में 42 करोड़ रुपये की लागत से 14 नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण किया गया है, जिससे कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई जटिल मामलों को सुलझाया है. उन्होंने खासतौर पर 'स्पाइडर सतीश' नामक अपराधी का जिक्र किया, जो दीवारों पर चढ़कर चोरी करता था. पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपराधी अब हाई-टेक तकनीकों का उपयोग करने लगे हैं, इसलिए पुलिस को भी अपनी जांच प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि ओडिशा पुलिस आगे भी इसी तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल होगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement