Advertisement

Welcome ही नहीं अक्षय कुमार की इन फिल्मों के सीक्वल बवाल मचा सकते हैं

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' की जबरदस्त सफलता ने उनके लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं. एक के बाद एक उनकी फिल्मों के सीक्वल का ऐलान किया जा रहा है. 'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3' और 'हाउसफुल 5' के बाद 'भागम भाग' के सीक्वल बनाने की बात भी कही जा रही है. आइए अक्षय की उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनके सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर आग लगा सकते हैं.

अक्षय कुमार और गोविंदा की फिल्म 'भागम भाग' के सीक्वल बनाने की चर्चा हो रही है. अक्षय कुमार और गोविंदा की फिल्म 'भागम भाग' के सीक्वल बनाने की चर्चा हो रही है.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फटाफट फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के लिए मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' की जबरदस्त सफलता के बाद राहत की सांस ले रहे हैं. 60 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपए कमाई कर ली है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का कलेक्शन 177 करोड़ रुपए है. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने अभिनेता के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं. एक के बाद एक उनकी सुपर हिट फिल्मों के सीक्वल का ऐलान किया जा रहा है. 'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3' और 'हाउसफुल 5' के बाद 'भागम भाग' के सीक्वल बनाने की बात कही जा रही है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'भागम भाग' साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय के साथ गोविंदा, लारा दत्ता, परेश रावल और राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

साल 2008 में भी 'भागम भाग' के सीक्वल की बात सामने आई थी. उस वक्त कहा गया था कि सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह सुनील शेट्टी लीड रोल करेंगे. इसके लिए सुनील ने प्रिदर्शन के साथ कई बार मीटिंग भी की थी. लेकिन लंबी चर्चा के बाद उन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई, फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब जब फिल्मों के सीक्वल का बोलबाला है. कई फिल्मों के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है. ऐसे में एक बार 'भागम भाग 2' की चर्चा ने हलचल बढ़ा दी है. लेकिन इसकी स्टारकास्ट क्या होगी, इससे अभी तक पर्दा नहीं उठा है. अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. यदि उन फिल्मों के सीक्वल बनाए गए तो निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ सकती है. आइए उनके बारे में जानते हैं.

Advertisement

1. राउडी राठौर (Rowdy Rathore)

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राउडी राठौर' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार नसीर लीड रोल में हैं. 'राउडी राठौर' तेलुगू फिल्म 'विक्रमारकुडु' की हिंदी रीमेक है, जिसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था. इसमें साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा लीड रोल में थे. 'राउडी राठौर' उस दौर में रिलीज हुई थी, जब घर-घर केबल टीवी के जरिए साउथ सिनेमा पहुंच चुका था. वहां की हिंदी में डब फिल्में लोग बड़े चाव से देखते थे. इन फिल्मों में दिखाया जाने वाला एक्शन लोगों को बहुत पसंद आता था. 'राउडी राठौर' में साउथ सिनेमा का पूरा मसाला मौजूद है. अक्षय कुमार के एक्शन और सोनाक्षी सिन्हा के देसी अंदाज ने लोगों का मनमोह लिया. इसके साथ ही खलनायक बने नसीर ने अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगा दिया. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 198 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था. फिल्म के कई गाने और संवाद खूब मशहूर हुए थे.

सीक्वल क्यों बनना चाहिए:- इस वक्त एक्शन फिल्मों का दौर चल रहा है. 'पठान' से लेकर 'जवान' तक, हर फिल्म धांसू एक्शन की वजह से इतनी लोकप्रिय हुई है. इन फिल्मों की बंपर कमाई इस बात की गवाह है. ऐसे में ये तय है कि यदि 'राउठी राठौर' का सीक्वल रिलीज हुआ, तो खूब देखा जाएगा.

Advertisement

2. मोहरा (Mohra)

''तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'', ''ना कजरे की धार ना मोतियों के हार'', ''टिप टिप बरसा पानी''...90 के दशक में जवान हुए लोगों के जेहन में ये गाने आज भी जिंदा होंगे. साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का निर्देशन राजीव राय ने किया है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन लीड रोल में हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में रवीना की जगह पहले दिव्या भारती को कास्ट किया गया था. उन्होंने करीब पांच दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी की थी. लेकिन इसी बीच अपने फ्लैट से गिरकर उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. इसके बाद मेकर्स को मजबूरन किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करना पड़ा. हालांकि, रवीना ने अपने दमदार अभिनय से दिव्या की कमी को खलने नहीं दिया. उन्होंने ''तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'' गाने पर ऐसा शानदार डांस किया कि लोग उनको 'मस्त मस्त गर्ल' तक कहने लगे. इस फिल्म को दो हॉलीवुड फिल्मों 'डेथ विश 4: द क्रैकडाउन' और 'हार्ड बॉयल्ड' से प्रेरित भी बताया जाता है. 

सीक्वल क्यों बनना चाहिए:- 'मोहरा' को संतुलित फिल्मों का बेहतरीन उदाहरण माना जा सकता है. इसकी कहानी में कॉमेडी, एक्शन, इमोशन के साथ वो हर तत्व मौजूद जो फिल्म को देखने लायक बना सके. इसके म्युजिक पर बहुत मेहनत की गई थी. फिल्म का हर गाना मशहूर है. ऐसे में एक म्युजिकल एक्शन फिल्म बनाई जा सकती है.

Advertisement

 
 
3. खिलाड़ी (Khiladi)

अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी 'खिलाड़ी' साल 1992 में रिलीज हुई एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार, आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी लीड रोल में हैं. 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के करियर की शुरुआती फिल्मों में से है, जिसने उनको बॉलीवुड में स्थापित करने का काम किया था. इस फिल्म की वजह से उनको 'खिलाड़ी कुमार' भी कहा जाता है. क्योंकि इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनके टाइटल में खिलाड़ी शब्द था. इनमें 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'खिलाड़ी 786', 'खिलाड़ी 420' और 'मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी' का नाम शामिल है. फिल्म 'खिलाड़ी' की कहानी साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'खेल खेल में' से प्रेरित है.

सीक्वल क्यों बनना चाहिए:- फिल्मों के संदर्भ में खिलाड़ी शब्द की चर्चा होते ही सबसे पहले अक्षय कुमार का नाम सामने आता है. उनकी आधा दर्जन फिल्मों में इस शब्द का इस्तेमाल हुआ है. इनमें ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. ऐसे में इसके सीक्वल की सफलता पर संदेश नहीं किया जा सकता है.


  
4. जानवर (Jaanwar)

सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'जानवर' साल 1999 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, मोहनीश बहल, आशुतोष राना, जॉनी लीवर और शक्ति कपूर अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इससे पहले वो ज्यादातर एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम कर रहे थे. पहली उन्हें एक गंभीर और ग्रे शेड वाले किरदार में पेश किया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 6 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म के बाद अक्षय ने 'संघर्ष', 'जुल्मी', 'बारूद', 'अंगारे' और 'अफलातून' जैसी कई फिल्मों में काम किया, जिनमें वो 'जानवर' जैसे किरदार में ही नजर आए. 

Advertisement

सीक्वल क्यों बनना चाहिए:- अक्षय कुमार आजकल जिस तरह की फिल्में कर रहे हैं, उनसे इतर 'जानवर' में उनका किरदार बहुत अलग और अलहदा है. लंबे घने बाल और लंबी मूंछे, चेहरे पर गुस्सा, इस तरह के एंग्री यंग मैन दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. ऐसे इस फिल्म का सीक्वल नई पीढी़ के दर्शकों को भी पसंद आएगा.

5. धड़कन (Dhadkan)

''अंजलि, मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा'' जैसे संवाद हो या फिर ''तुम दिल की धड़कन में रहते हो'' जैसे गाने, फिल्म 'धड़कन' की पहचान हैं. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और महिमा चौधरी लीड रोल में हैं. फिल्म के संवाद और गाने बहुत मशहूर हुए थे. इसकी कहानी युवा भी पीढ़ी से सीधे कनेक्ट हो गई थी. इसकी वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. 9 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसमें अक्षय ने अपनी इमेज से हटकर एक सीधे-साधे पति का किरदार किया है.

सीक्वल क्यों बनना चाहिए:- 'धड़कन' अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. इस फिल्म के गाने और संवाद आज भी सुने-सुनाए जाते हैं. यही वजह है कि इसके सीक्वल की चर्चा लंबे समय से हो रही है. 'गदर 2' की सफलता को देखकर फिल्म के निर्देशन धर्मेश दर्शन ने 'धड़कन 2' बनाने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement