Advertisement

अरविंद केजरीवाल को जमानत पर रिहाई, 'दिल्ली सीएम' अब भी कैद में | Opinion

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. आम आदमी पार्टी के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. पर जिस तरह अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सीएम से संबंधित कार्यों को करने से रोका गया है, यह चिंताजनक है. वे अपनी ईमानदार छवि को लेकर चाहे जितनी दुहाई दें, बतौर सीएम वे उतना ही काम कर पाएंगे जितना एलजी कहेंगे. ऐसा इंतेजाम सुप्रीम कोर्ट ने किया है.

अरविंद केजरीवाल की रिहाई सुप्रीम कोर्ट ने तय की अरविंद केजरीवाल की रिहाई सुप्रीम कोर्ट ने तय की
संयम श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. करीब 156 दिनों के बाद अब वो जेल से बाहर आ सकेंगे. शराब घोटाले में उन्हें सीबीआई के केस में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जबकि ईडी के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी.आम आदमी पार्टी नेता और केजरीवाल मंत्रिमंडल में पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने उनकी रिहाई को सत्य की जीत बताया है.पर जब सीएम को न साइन करने का अधिकार मिला और न ही अपने ऑफिस जाने का तो जाहिर है कि सवाल तो उठेंगे ही कि किस बात के हैं सीएम ?आम आदमी पार्टी के लिए यह भी बहुत शर्मिंदगी की बात है कि केजरीवाल की रिहाई के लिए 10 लाख का मुचलका भरना पड़ा है. मतलब अभी भी साफ है कि कोर्ट को अभी भी कुछ संदेह है. पर कुछ भी केजरीवाल की रिहाई पार्टी के लिए अब बहुत जरूरी हो गई थी.

Advertisement

1-आप परिवार के मुखिया का बाहर आना सबसे बड़ी बात
 
आम आदमी परिवार के सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि अब उनके परिवार का मुखिया रिहा हुआ है. कहा जाता है कि बिना मुखिया का घर अराजकता का अड्डा बन जाता है. इसका असर पार्टी में साफ देखा गया. केजरीवाल के जेल जाने के चलते पार्टी के कई सितारे अपनी मनमर्जी चलाने लगे. कई ने पार्टी छोड़ना बेहतर समझा तो कुछ लोग दिग्भ्रमित भी हुए पर संभल गए. सांसद राघव चड्ढा भी इसी श्रेणी के एक नेता हैं. फिलहाल अब वो पहले जैसे मुखर तो नहीं हैं पर पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं. केजरीवाल के अंदर बाहर होने का ही प्रभाव रहा कि उनकी बेहद करीबी सांसद स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट तक की नौबत आई. सबसे करीबी बिभव कुमार को जेल जाना पड़ा. अगर केजरीवाल को दुबारा जेल जाने की बात नहीं रहती तो आप परिवार में ये झगड़े की नौबत नहीं आती. पर अब परिवार का मुखिया बाहर आ गया है जिसके वापस जाने की तिथी नहीं तय है. जाहिर है कि ऐसे छोटे मोटे मामले तो अब नहीं उभरने चाहिए. 
 
2- एक रणनीतिकार के तौर पर पार्टी की सख्त जरूरत थी केजरीवाल की रिहाई

Advertisement

दिल्ली लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण यही था कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव रणनीति बनाने के लिए समय नहीं मिल सका. इसका नुकसान साफ देखा गया. दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वोटर्स और केजरीवाल के जेल जाने से उपजी सहानुभूति को वोट में बदलने के लिए कुशल रणनीतिक योजना की जरूरत थी. जो केजरीवाल की अनुपस्थिति के चलते काम नहीं कर सकी. केजरीवाल को प्रचार का मौका जरूर मिला. पर चुनाव जीतने के लिए उतना समय काफी नहीं होता. केजरीवाल के बाहर आने से हरियाणा विधानसभा चुनाव और आगे दिल्ली विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने में पार्टी को मदद मिलेगी.

3-एक चुनाव प्रचारक के रूप में केजरीवाल का आना बहुत महत्वपूर्ण

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बस दो हफ्ते रह गए हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लगातार हरियाणा में रैलियां करके आम आदमी पार्टी की अलख जगाएं हुए थीं. अब केजरीवाल अपने धुंआधार प्रचार से अपने उम्मीदवारों में उम्मीद जगा सकेंगे. पार्टी का वोट प्रतिशत लोकसभा चुनावों में करीब साढ़े तीन प्रतिशत तक पहुंच चुका था. अब जेल से रिहाई के बाद जाहिर है उनकी बात का असर बीजेपी विरोधी वोटों पर काफी असर डालेगा. इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि केजरीवाल के कैंपेन का असर कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है. कांग्रेस के स्थानीय नेता जो आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने में पार्टी की भलाई समझ  रहे थे उनके माथे पर भी जरूर शिकन आ गए होंगे.

Advertisement

4 - पर दिल्‍ली सीएम के रूप में उनके हाथ बंधे रहना चिंताजनक 

अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं. जमानत के लिए उनपर वहीं शर्तें लागू होंगी, जो ईडी के मामले में जमानत देते हुए लगाई गई थीं. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही उनके दफ्तर जाने पर भी पाबंदी रहेगी. इतना ही नहीं, इस मामले में वो कोई बयान या टिप्पणी भी नहीं कर सकेंगे. किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक दस्तखत नहीं करेंगे जब तक ऐसा करना जरूरी न हो.जाहिर है कि उनपर इतने बंधन हैं कि वे दिल्ली की जनता के हितों के संबंध में कोई काम नहीं कर सकेंगे. दिल्ली की स्थिति काफी खराब हो चुकी है.  नागरिक सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त हैं. अरविंद केजरीवाल के पास अब बहाना होगा कि मैं क्या करूं मेरे पास कोई अधिकार नहीं है. मुझे का्म करने से रोक दिया गया है. वैसे भी अभी हाल ही में केंद्र ने दिल्ली के एलजी की ताकत और बढ़ा दी है.

5-कट्टर ईमानदार नेता की छवि तो डेंट जरूर हुई

अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सशर्त जमानत दे दी है. जमानत के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की राय भी अलग-अलग रही.अरविंद केजरीवाल को जमानत शर्तों के आधार पर दी गई है. जिसके मुताबिक, केजरीवाल मामले की मेरिट पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे. ईडी मामले में लगाई गई शर्तें इस मामले में भी लागू होंगी.जैसे मुख्यमंत्री से संबंधित कोई काम वो नहीं कर पाएंगे. उन्हें ट्रायल कोर्ट के साथ पूरा सहयोग करना होगा. उन्हें 10 लाख का मुचलका भरना होगा. इस तरह की शर्तें और मुचलका आदि बताता है कि न्यायालय ने उन्हें अभी भी निर्दोष नहीं माना है. राजनीतिक विश्लेषक सौरभ दुबे कहते हैं कि कोर्ट को अब भी संदेह है कि कहीं न कहीं शराब घोटाले में गड़बड़ियां हुईं हैं. फिलहाल आम आदमी समर्थकों के लिए तो वे अब भी दुनिया के सबसे इमानदार नेता रहेंगे. पर राजनीति केवल समर्थकों के बदौलत नहीं चलती हैं. राजनीति में नए समर्थक बनाना ही सबसे बड़ी रानजीतिक उपलब्धि होती है. जो अभी तो आम आदमी पार्टी के लिए दूर की कौड़ी है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement