Advertisement

गुजरात में राममंदिर और 'मोदी की गारंटी' के सहारे चुनावी तैयारी में जुटी BJP, जानें- क्या है कांग्रेस और AAP की स्ट्रेटजी

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र के साथ ही गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार भी एक्टिव मोड में दिख रही है. राम मंदिर और पीएम मोदी की गारंटी को लेकर बीजेपी सातवें आसमान पर सवार है. वहीं, INDIA गठबंधन के सहयोगी दल एक के बाद एक छूटते जा रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से एक सीट की मांग कर रही है.

गुजरात में बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुट गई है गुजरात में बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुट गई है
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

गुजरात में पिछले सप्ताह में राम मंदिर और ओबीसी का अपमान, ये 2 मुद्दे छाए रहे. गुजरात सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राम मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, जो विपक्ष की सहमति के साथ सर्वसम्मति से पास हुआ. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राम मंदिर की परिकल्पना साकार होने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत संकल्पना को वजह बताया. साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह से काम करते हैं, वह गारंटी ही लोगों के लिए काफी है. आज राम मंदिर का सपना सच हुआ तो उसके पीछे कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी ने जिस तरह से फैसले लिए, उसकी वजह से आज लाखों राम भक्त रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. विपक्ष की ओर से इस प्रस्ताव पर कहा गया कि राम सबके हैं और हम सब राम मंदिर का सपना साकार होने से खुश है. 

Advertisement

बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने गुजरात सरकार को कुपोषण से लेकर महंगी बिजली के मुद्दे पर घेरा. वहीं सरकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि जो भी हुआ, वह नियमों के दायरे में हुआ. गुजरात मॉडल पूरे देश और विश्व में प्रसिद्ध है. वहीं, गुजरात सरकार की ओर से विधानसभा में दिए आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 5 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण से पीड़ित है. गुजरात सरकार के पोषण अभियान और अनेक योजनाओं के बावजूद कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या में पिछले साल से बढ़ोतरी हुई है. ये एक ऐसी हकीकत है, जिसे बदलने में सरकार और गुजरात की जनता दोनों को काफी वक्त लगेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र के साथ ही गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार भी एक्टिव मोड में दिख रही है. राम मंदिर और पीएम मोदी की गारंटी को लेकर बीजेपी सातवें आसमान पर सवार है. वहीं, INDIA गठबंधन के सहयोगी दल एक के बाद एक छूटते जा रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से एक सीट की मांग कर रही है. गुजरात की सीटों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की 2 बड़ी बैठक हो चुकी हैं. लेकिन दिल्ली में अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है. गुजरात कांग्रेस ने लोकसभा में अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन-तीन सदस्यों का पैनल बना लिया है. गुरुवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 26 सीटों को लेकर मंथन किया गया और ज्यादातर सीटों पर तीन-तीन नाम का पैनल तैयार किया गया. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो गुजरात कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी हो रही है, ताकि ये मैसेज जाए कि कांग्रेस लड़ाई में है. आने वाले दिनों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, जिसमें पर्याप्त संख्या न होने के कारण कांग्रेस को 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. इस चुनाव के बाद राज्यसभा में गुजरात से कांग्रेस का सिर्फ एक ही सांसद रहेगा. 

वहीं आम आदमी पार्टी भरूच लोकसभा सीट को लेकर तैयारी करती दिख रही है. डेडियापाडा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. गठबंधन हो या ना हो, उन्होंने इस सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कुछ भी हो जाए, वह चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में भाजपा इस सीट के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक से बीजेपी वर्तमान सांसद मनसुख वसावा को रिपीट करेगी या नहीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement