Advertisement

भाषा विरोध अपनी जगह, हिंदी वाली जवान खूब देख रहे हैं साउथ इंडियन!

शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने अभी तक 621 करोड़ रुपए से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस से आ रहे हैं. वहां फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. बड़ी बात ये है कि साउथ में लोग तमिल और तेलुगू की बजाए हिंदी में ज्यादा फिल्में देख रहे हैं.

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' पूरी दुनिया में बंपर कमाई कर रही है. एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' पूरी दुनिया में बंपर कमाई कर रही है.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' पूरी दुनिया में बंपर कमाई कर रही है. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 621 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 345.08 करोड़ और ओवरसीज में 206 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस से आ रहे हैं.

Advertisement

वहां फिल्म 'जवान' ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. बड़ी बात ये है कि साउथ में लोग तमिल और तेलुगू की बजाए हिंदी में ज्यादा फिल्में देख रहे हैं. इस तरह 'जवान' साउथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले 'पठान' और 'ब्रह्मास्त्र' ने बेहतर कलेक्शन किया था. दोनों फिल्में पैन इंडिया रिलीज हुई थीं.  

यदि 'जवान' के साउथ कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने कर्नाटक में ओपनिंग डे पर 7.1 करोड़, दूसरे दिन 4.9 करोड़, तीसरे दिन 8.2 करोड़, चौथे दिन 8.2 करोड़, पांचवें दिन 2.5 करोड़ और छठे दिन 2 करोड़ कलेक्शन किया था. इस तरह कर्नाटक में 'जवान' का कुल कलेक्शन अभी तक 32.9 करोड़ हुआ है. इसी तरह आंध्र प्रेदश-तेलंगाना में ओपनिंग डे पर 9.3 करोड़,  दूसरे दिन 6.3 करोड़, तीसरे दिन 8.9 करोड़, चौथे दिन 8.5 करोड़, पांचवें दिन 2.8 करोड़ और छठे दिन 2.2 करोड़ कलेक्शन हुआ था.

Advertisement

यहां फिल्म 'जवान' का कुल कलेक्शन अभी तक 38 करोड़ हुआ है. तमिलनाडु में फिल्म का कुल कलेक्शन 31.5 करोड़ और केरल में 10.8 करोड़ रुपए हुआ है. इस तरह पूरे साउथ में 'जवान' ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. इन राज्यों के अलावा शेष भारत से फिल्म का कलेक्शन 301.8 करोड़ रुपए है. वहीं फिल्म का नेट इंडियन कलेक्शन 415 करोड़ रुपए है. 

'जवान' के अलग-अलग वर्जन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं. इसमें फिल्म ने रिलीज के बाद पिछले 6 दिनों में तमिल वर्जन से 22.06 करोड़ रुपए और तेलुगू वर्जन से 16.44 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं हिंदी वर्जन की कमाई 306.58 करोड़ रुपए है. इस तरह तमिल और तेलुगू वर्जन की कुल कमाई 38.50 करोड़ रुपए है. अब यदि साउथ बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई और तमिल-तेलुगू वर्जन की कुल कमाई देखें तो बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

इससे ये भी पता चलता है कि 60 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से साउथ में कमाई हुई है. यानी साउथ के इन राज्यों में बड़ी संख्या में लोगों ने हिंदी में फिल्में देखी हैं. ये चौंकाने वाला तथ्य है. क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता है कि दक्षिण भारत में हिंदी को लेकर किसी तरह से घृणा की भावना देखने को मिलती है. वहां के लोग हिंदी जानते हुए भी इस भाषा में बात करने से बचते हैं. जानबूझकर हिंदी भाषियों को परेशान करते हैं.

Advertisement

साउथ में स्टेटवाइज 'जवान' का कलेक्शन...

कर्नाटक         32.9 करोड़ रुपए
आंध्रा-तेलंगाना             38 करोड़ रुपए
तमिलनाडु         31.5 करोड़ रुपए
केरल    10.8 करोड़ रुपए

अलग-अलग वर्जन के हिसाब से कलेक्शन...

तमिल वर्जन 22.06 करोड़ रुपए
तेलुगू वर्जन 16.44 करोड़ रुपए
हिंदी वर्जन 306.58 करोड़ रुपए

'जवान' का नेट इंडिया कलेक्शन- 345.08 करोड़ रुपए

'जवान' का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन- 415 करोड़ रुपए

'जवान' का ओवरसीज कलेक्शन- 206 करोड़ रुपए

'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 621 करोड़ रुपए

साउथ में सर्किटवाइज 'पठान' का कलेक्शन...

तमिलनाडु-केरल  14.51 करोड़ रुपए
आंध्रा-तेलंगाना 30.66 करोड़ रुपए
मैसूर 32.07 करोड़ रुपए
उड़ीसा

6.10 करोड़ रुपए

डेटा सोर्स- सैकनिल्क डॉट कॉम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement