Advertisement

Jawan: क्या शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्में कामयाबी की गारंटी हैं?

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं, जो उनका लकी चार्म है. लेकिन क्या ये सच है? 30 साल के करियर में वो 9 फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. आइए इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर एक नजर डालते हैं.

शाहरुख खान फिल्म 'जवान' में डबल रोल में नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान फिल्म 'जवान' में डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने 30 साल के करियर में अभी तक 9 फिल्मों में डबल रोल किया है. अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' में भी शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इसमें हीरो भी वही हैं, और विलेन भी वही. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जवान फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े उत्साहजनक हैं. अभी तक 15 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि डबल रोल वाली फिल्में शाहरुख के लिए लकी चार्म है. लेकिन क्या ये दावा सच है?  

Advertisement

आइए शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्मों के जरिए समझते हैं...

1. डुप्लीकेट

रिलीज डेट- 8 मई 1998
बजट- 9.5 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 21.49 करोड़ रुपए

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'डुप्लीकेट' में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे. उनके पहले किरदार का नाम बबलू चौधरी और दूसरे किरदार का नाम मनु दादा था. इसमें शाहरुख हीरो और विलेन दोनों के किरदार में थे. उनका कुछ इसी तरह का किरदार फिल्म 'जवान' में भी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म सुपर हिट हुई थी.

2. पहेली

रिलीज डेट- 24 जून 2005
बजट- 14 करोड़
कलेक्शन- 31.92 करोड़

अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पहेली' मणि कौल की फिल्म 'दुविधा' का रीमेक है. इसमें शाहरुख खान किशनलाल और एक भूत प्रेम के किरदार में हैं. अपनी अनोखी कहानी की वजह से फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इसे भारत की तरफ से ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था. दो फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपर हिट हुई थी.

Advertisement

3. डॉन

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर 2006
बजट- 35 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 67.72 करोड़ रुपए

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'डॉन' को 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीबूट वर्जन कहा जाता है. इस फिल्म में शाहरुख के एक किरदार का नाम मार्क डोनाल्ड और दूसरे किरदार का नाम विजय होता है. दोनों किरदार एक-दूसरे के अपोजिट हैं. एक भला, तो दूसरा बुरा. अपेक्षाकृत फिल्म का परफॉर्मेंस बेहतर रहा था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई थी.
 
4. ओम शांति ओम

रिलीज डेट- 9 नवंबर 2007
बजट- 38 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 105.63 करोड़ रुपए

फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के एक गाने में पूरा बॉलीवुड नजर आ चुका है. इसमें शाहरुख ने ओम कपूर और ओम प्रकाश मखीजा नामक दो किरदार निभाए हैं. इसने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. कई अवॉर्ड भी मिले थे. 

5. फैन

रिलीज डेट- 15 अप्रैल 2016
बजट- 85 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 113.26 करोड़ रुपए

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैन' की कहानी शाहरुख खान की खुद की जिंदगी के प्रेरित है. इस फिल्म में उन्होंने हीरो और फैन दोनों का किरदार निभाया है. उनके एक किरदार का नाम सुपरस्टार आर्यन खन्ना और दूसरे का नाम गौरव है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा ओवरसीज में बेहतर कलेक्शन किया था.  बॉक्स ऑफिस पर इसे सेमी हिट माना गया था.

Advertisement

6. रब ने बना दी जोड़ी

रिलीज डेट- 12 दिसंबर 2008
बजट- 35 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 114.97 करोड़ रुपए

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के जरिए अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म शाहरुख खान ने सुरिन्दर साहनी और राज कपूर नामक दो किरदार निभाए हैं. सुरिंदर जितना सीधा-सादा, राज उतना ही मॉडर्न हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का ने भी शानदार अभिनय किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

7. रॉ वन

रिलीज डेट- 26 अक्टूबर 2011
बजट- 130 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 156.87 करोड़ रुपए

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉ वन' को अपने समय से आगे की फिल्म कहा जा सकता है. इस फिल्म वीएफएक्स का तब इस्तेमाल किया गया था, जब बॉलीवुड में इसका चलन नामात्र था. फिल्म से शाहरुख को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन पानी फिर गया. हालांकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 206.73 करोड़ रुपए था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का औसत प्रदर्शन रहा था.

8. करण अर्जुन

रिलीज डेट- 13 जनवरी 1995
बजट- 6 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 34.07 करोड़ रुपए

राकेश रौशन के निर्देशन में बनी 'करण अर्जुन' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, राखी गुलजार, काजोल और ममता कुलकर्णी लीड रोल में थे. अमरीश पुरी ने निगेटिव किरदार निभाया था. जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड़, रंजीत और आसिफ शेख सपोर्टिंग रोल में थे. फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

Advertisement

9. इंग्लिश बाबू देसी मैम

रिलीज डेट- 26 जनवरी 1996
बजट- 3.5 करोड़ रुपए
कलेक्शन- 6.89 करोड़ रुपए

प्रवीण निश्चल के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में शाहरुख खान ट्रिपल रोल में थे. यह अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी 'इट स्टार्टेड इन नेपल्स' (1960) पर आधारित है. फिल्म में शाहरुख ने एक व्यापारी गोपाल मयूर के साथ उनके दो बेटों हरि और विक्रम के किरदार किए थे. फिल्म बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं आई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का औसत प्रदर्शन रहा था.

फिल्मों में डबल रोल की शुरुआत कब हुई

बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल की शुरुआत साल 1917 में हुई थी. दादा साहेब फाल्के की साइलेंट फिल्म 'लंका दहन' में अभिनेता अन्ना सालुंके ने डबल रोल किया था. उन्होंने श्रीराम और सीता जी दोनों का किरदार निभाया था. ये उस वक्त की बात है, जब फिल्मों में पुरुष कलाकार ही महिलाओं की भूमिका करते थे. देश की आजादी से पहले आई फिल्म 'पत्नी प्रताप' (1923), 'कश्मीरी सुंदरी' (1925), 'आवारा शहजादा' (1933) और 'किस्मत' (1943) में डबल रोल दिखाया गया था. इसके बाद डबल रोल का सिलसिला प्रचलित हो गया.

सबसे ज्यादा डबल रोल मिथुन के नाम

बॉलिवुड में सबसे ज्यादा डबल रोल फिल्म करने का खिताब मिथुन चक्रवर्ती को हासिल है. उन्होंने अभी तक 19 फिल्मों में डबल रोल किया है. इसके बाद कादर खान (18 फिल्में), जितेंद्र (16 फिल्में) और अमिताभ बच्चन (15 फिल्में) का नंबर आता है. इस फेहरिस्त में शाहरुख खान आठवें स्थान पर हैं. उनसे पहले धर्मेंद्र (15 फिल्में), राजेश खन्ना (11 फिल्में) और गोविंदा (10 फिल्में) का स्थान है. इसके अलावा श्रीदेवी ने 7 और सलमान खान ने 5 फिल्मों में डबल रोल किया है.

Advertisement

सुपर सितारे डबल रोल क्यों चुनते हैं

यदि कहानी की डिमांड हुई, तो ज्यादातर सितारे डबल रोल चुनना पसंद करते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि एक्टर को डबल स्क्रीन स्पेस मिल जाता है. यानी फिल्म में ज्यादा से ज्यादा समय उनको अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. ज्यादातर फिल्मों में डबल रोल काफी अलग होते हैं. कई बार एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत होते हैं. ऐसे में एक ही स्क्रीन पर विरोधाभासी किरदार दिखाना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन ऐसे किरदारों को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में सफलता की संभावना अधिक रहती है.

एक फिल्म में सबसे ज्यादा किरदार करने वाले कलाकार...

कलाकार         किरदार         फिल्म
प्रियंका चोपड़ा 12 व्हाट्स योर राशि
कमल हासन                 10 दशावतार
संजीव कुमार                 9 नया दिन नई रात
गोविंदा                हद कर दी आपने
किशोर कुमार               5   बढ़ती का नाम दाढ़ी
कादर खान             5     पहला पहला प्यार
माधुरी दीक्षित              5 गज गामिनी
सतीश शाह                 5 कितने दूर कितने पास
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement