Advertisement

बिहार में अंतिम चरण का चुनाव, छात्र नेता हर्षराज हत्याकांड से बदल सकती इन सीटों पर बाजी

बिहार में जातीय संघर्ष का इतिहास बहुत लंबे समय तक रहा है. हर्षराज हत्याकांड के बाद निश्चित ही कुछ दिनों के लिए मृतक छात्र नेता की जाति गोलबंद हो सकती है. इसके प्रतिक्रिया में आरोपी छात्र की जाति भी एक साथ आएगी. कम से कम तीन सीटों पर तो इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.

हर्षराज, शांभवी चौधरी और उनके पति हर्षराज, शांभवी चौधरी और उनके पति
संयम श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

बिहार में 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव में आठ संसदीय सीटों पर वोटिंग होनी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशियों के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. दोनों ओर से अपने कोर वोटर्स के अलावा अन्य जातियों को पटाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बीच बिहार में हुई कुछ घटनाओं का प्रभाव आगामी वोटिंग में पड़ना तय माना जा रहा है. पटना के लॉ कॉलेज में सोमवार को सैकड़ों छात्रों के सामने हुई छात्र नेता हर्ष राज की हत्या पर राजनीति होनी तय है. इस हत्याकांड में आज यानी कि मंगलवार को एक गिरफ्तारी भी हुई है. मृत छात्र और हत्यारोपी छात्रों की जातियां राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक हैं. जाहिर है कि हत्याकांड कम से कम 3 सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ सकता है. इसी तरह तेजस्वी का मुस्लिम आरक्षण पर किया गया एक ट्वीट भी मुद्दा बन सकता है.  

Advertisement

हर्षराज हत्याकांड पर राजनीति होनी तय

छात्र नेता हर्षराज का सियासी कनेक्शन रहा है. मृतक छात्र हर्षराज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के परिवार के काफी करीबी थे. अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हर्ष को अपना मुंहबोला भाई मानती थीं. भूमिहार जाति के हर्ष शाम्भवी चौधरी के लिए समस्तीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद थे. हर्षराज पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे.पिछले साल पटना के मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन हर्ष ने करवाया था. इस आयोजन में पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में पटेल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों की हर्षराज के बाउंसर के साथ मारपीट हो गई थी. जिसमें एक छात्र का सिर फट गया था.

हर्षराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन यादव ने स्वीकार किया है कि मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए हर्ष को मारा गया. गिरफ्तार चंदन यादव पटना कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है. वारदात के दूसरे दिन से पटना में बवाल जारी है. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया था.

Advertisement

भूमिहार बनाम यादव होना तय

बिहार में हर घटना के पीछे जाति कनेक्शन ढूंढ लिया जाता रहा है. यहां जातियों के संघर्ष की कहानी बहुत लंबी है. विशेषकर अगड़ा बनाम पिछड़ा संघर्ष का दशकों तक गवाह रहा है यह राज्य. अगड़ी जाति की कमान भूमिहारों के हाथ में रहती थी तो पिछड़ों की कमान यादव संभालते रहे हैं. हालांकि अब यह सब बहुत पुरानी बात हो चुकी है. जातिगत संघर्ष में पिछड़ों का नेतृत्व करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ अब तमाम सवर्ण विशेषकर भूमिहार भी हैं. और कई संसदीय सीटों पर भूमिहारों ने आरजेडी को भी वोट दिया है. हो सकता है कि हर्षराज हत्याकांड के बाद भूमिहार एक बार फिर आरजेडी से अपना नाता तोड़ लें. अंतिम चरण का मतदान एक जून को होने वाला है. चूंकि आरजेडी को यादवों की पार्टी माना जाता है इसलिए हो सकता है कि आरजेडी को भूमिहारों के वोट न मिलें. इसी तरह बीजेपी को एक दो सीटों पर कुछ यादव वोट मिलने की उम्मीद थी वो भी अब संकट में पड़ सकता है.

इन सीटों पर पड़ सकता है असर

वैसे तो सातवें चरण में आठों सीटों पर भूमिहार और यादव वोटर्स का वोट है. जहानाबाद,  बक्सर और आरा में भी भूमिहार वोटरों की संख्या अच्छी खासी है पर मुख्य रूप से इन तीन सीटों पर हर्षराज हत्याकांड का असर पड़ सकता है.

Advertisement

जहानाबाद

जहानाबाद वह सीट है जहां हर्षराज हत्याकांड का सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल जहानाबाद से एनडीए की ओर जेडीयू चुनाव लड़ रही है. जहानाबाद में करीब 17 परसेंट भूमिहार वोटर्स हैं. इसके बावजूद नीतीश कुमार ने यहां से 2019 में ही जदयू ने अपनी सीटिंग सांसद चंदेश्वर प्रसाद को उतारा, जो चंद्रवंशी समाज से आते हैं. वहीं राजद ने भी कोई फेर बदल नहीं करते हुए पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव को ही चुनावी में उतारा. पर भूमिहारों की संख्या अधिक होने के चलते यहां भूमिहार एकता को ले कर वर्षो से अलख जगाने वाले आशुतोष यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लोजपा से टिकट की उम्मीद में बैठे पूर्व सांसद अरुण कुमार को तब झटका लगा जब सीट शेयरिंग में जहानाबाद जदयू के हिस्से में चली गई. नतीजा ये हुआ कि चुनाव लड़ने का मन बना चुके अरुण कुमार ने बसपा से ताल ठोक दी. इस तरह 2-2 भूमिहार प्रत्याशी यहां से हो गए हैं. जाहिर है कि इसका सबसे बड़ा नुकसान जेडीयू को ही होने वाला है. यहां बहुत से भूमिहार आरजेडी को भी वोट देने वाले थे पर हर्षराज हत्याकांड के बाद उम्मीद की जा रही है कि भूमिहार वोटों का ध्रुवीकरण जेडीयू के लिए होगा. 

Advertisement

पाटलिपुत्र 

पाटलिपुत्र सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव की सीट इस बार खतरे में नजर आ रही थी. हर्षराज हत्याकांड का प्रभाव उनके लिए दोहरा होने वाला है. क्योंकि रामकृपाल यादव को एक तरफ करीब डेढ़ लाख भूमिहार वोटर्स का एकमुश्त वोट मिल सकता है तो दूसरी तरफ उन्हें जो यादव वोट मिलने वाले थे उनमें सेंध लग सकता है. दरअसल उनका मुकाबला राजद की मीसा भारती से है जो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं. भारती, जो 2014 और 2019 में श्री यादव से सीट हार गईं. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही थी लगातार चुनाव लड़ने के चलते उनको इस बार जनता आजमा सकती है.

काराकाट

काराकाट सीट को कुशवाहा जाति का किला कहा जा सकता है. यहां से एनडीए की ओर से चुनाव लड़ रहे रालोसपा मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की जीत निश्चित लग रही थी. क्योंकि यह सीट कुशवाहा जाति के साथ-साथ NDA का भी मजबूत गढ़ है. NDA के टिकट पर 2009 और 2019 में महाबली सांसद रहे तो 2014 में उपेंद्र कुशवाहा ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. पर काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार उपेंद्र कुशवाहा के लिए राह भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने राह कठिन कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला भाकपा माले के राजा राम से है. राजा राम भी कुशवाहा जाति से आते हैं. पवन सिंह के स्टारडम के चलते सभी जातियों के लोग उनके दिवाने हैं. काराकाट में 50 हजार के करीब भूमिहार वोट हैं. हर्षराज हत्याकांड के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि भूमिहारों की वोट सीपीआईएमएल के प्रत्याशी को हराने के लिए एनडीए कैंडिडेट को ही जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement