
टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, नुसरत भरूचा, कृष्ण अभिषेक, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा, बॉलीवुड के इन सितारों के नाम इस वक्त सुर्खियों में हैं. वजह किसी फिल्म की रिलीज या कोई इवेंट शो नहीं है, बल्कि इन सबके नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ रहे हैं. वो भी 5 हजार करोड़ रुपए के, जिसे ऑनलाइन सट्टे के जरिए जुटाया गया था. ईडी इस मामले की जांच कर रही है. इसमें इन सभी सितारों से पूछताछ की जा सकती है. बहुत मुश्किल से अच्छे दिनों में लौट रहे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शर्म की बात है कि उनके सितारों के नाम गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के साथ जुड़ रहा है.
ये पहली बार नहीं है कि किसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्मी सितारों का नाम जुड़ा हो. इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और मॉडल-डांसर नोरा फतेही का नाम भी इस तरह के केस जुड़ चुका है. 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा भुगत रहे महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ इन दोनों का नाम जुड़ा है. इसमें सबसे गंभीर आरोप तो जैकलीन फर्नांडीज पर लगा है. कहा तो यहां तक गया कि सुकेश ने जैकलीन के साथ 7 महीने की दोस्ती में 7 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए थे. इस दौरान उसने कई बहुत महंगे गिफ्ट्स भी दिए थे. सुकेश ने जैकलीन को एस्पुएला नामक एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख की दो बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं.
1000 करोड़ रुपए के स्कैम में गोविंदा का नाम
90 के दशक में अपनी फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले अभिनेता गोविंदा का नाम 1000 करोड़ रुपए के एक पोंजी स्कैम में आ रहा है. इस मामले में ओड़िसा पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग बहुत जल्द उनसे पूछताछ करने वाली है. गोविंदा इस स्कैम से जुड़ी सोलर टेक्नो एलायंस कंपनी से जुड़े हुए थे. इस कंपनी के द्वारा गोवा में आयोजित एक प्रोग्राम में भी गए थे. इस कंपनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड के लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपए जमा कराए थे. इतना ही नहीं बिना आरबीआई की अनुमति के 2 लाख से अधिक लोगों से 1000 करोड़ रुपए जमा किए थे. इस मामले में गोविंदा को गवाह भी बनाया जा सकता है.
263 करोड़ के स्कैम में टीवी एक्ट्रेस का नाम
फिल्म ही नहीं टीवी के कलाकार भी किसी से कम नहीं है. पैसे कमाने से लेकर उसे छुपाने के कई मामलों में उनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. ताजा मामला टीवी एक्ट्रेस कृति वर्मा से जुड़ा है, जिनको 'रोडीज' और 'बिग बॉस' में देखा जा चुका है. उनका नाम 263 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड घोटाले में सामने आ रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि इन पैसों से उन्होंने कई जगह बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है. इस मामले में ईडी ने एक चार्जशीट फाइल की है, जिसमें उनके दोस्त रहे भूषण पाटिल और राजेश शेट्टी का नाम भी शामिल है. मजे की बात ये है कि कृति खुद एक टैक्स अफसर रह चुकी है. उन्होंने नौकरी को छोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाया है.
ऑनलाइन बैटिंग ऐप का खुलेआम प्रचार करते हैं
अपने देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है. ये जानते हुए भी बॉलीवुड के सितारे अक्सर सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करते हुए दिख जाते हैं. तमाम तरह के अभाव में जी रहे लोग इन सितारों की बातों में आ जाते हैं. ऑनलाइन गेमिंग के जरिए कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आ जाते हैं. कुछ हजार कमाने के बाद लाखों गवां बैठते हैं. इसकी वजह से कई लोग खुदकुशी भी कर लेते हैं. वर्तमान समय में ईडी के निशाने बने हुए महादेव बुक ऐप का प्रचार शक्ति कपूर, कुणाल खेमू, बोमन ईरानी, रघुवंशी, बी प्राक, प्राची देसाई, डेजी शाह, मौनी रॉय, हुमा कुरैशी, सपना चौधरी, निधि अग्रवाल और हिना खान ने किया था. इसके एक इवेंट में कपिल शर्मा भी गए थे.
ये सितारे प्राइवेट वेडिंग में भी ठुमका लगाते हैं
एक जमाना था जब फिल्मी कलाकारों को लोग अपना आदर्श मानते थे. आज भी साउथ सिनेमा के कलाकारों की उनके फैंस पूजा करते हैं. यही वजह है कि साउथ के सितारे अपनी इमेज बनाकर रखते हैं. रील और रियल दोनों जगह अपनी क्रेडिबिलिटी बनाकर रखते हैं. लेकिन बॉलीवुड के सितारों ने खुद अपनी साख को खत्म करने का काम किया है. पैसों की लालच में कई बड़े सुपर सितारों को प्राइवेट वेडिंग में डांस करते देखा गया है. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है. कुछ सितारे तो केवल शादियों में शामिल होने के लिए भी पैसे लेते हैं. पैसे के लिए इस हद तक गिरने वालों की साख नहीं बनती, ये इन कलाकारों को समझना होगा.
गुटखे का प्रचार करने से भी नहीं कतराते हैं
पैसे की खातिर तमाम सेलिब्रिटीज उन चीजों का प्रचार भी करते नज़र आ जाते हैं, जो लोगों के लिए सीधे तौर पर हानिकारक होते हैं. शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, अजय देवगन और सैफ अली खान सहित तमाम बॉलीवुड के सितारों को शराब, तंबाकू और पान मसाला का विज्ञापन करते हुए टेलीविजन या दूसरे माध्यमों में देखा जा चुका है. कई सितारे तो तमाम आलोचनाओं के बावजूद विज्ञापन अभी भी कर रहे हैं. जाहिर तौर पर ये सितारे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पैसों की खातिर छोड़ चुके हैं. आखिरकार ऐसा करें भी क्यों ना, इन हानिकारक प्रोडक्ट्स के विज्ञापन के लिए उन्हें मोटी रकम जो मिलती है. बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया.