Advertisement

नाराज सैलजा और मायावती की एंट्री, हरियाणा में दलितों के बिगड़ते समीकरण क्‍या कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे? | Opinion

हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है. लेकिन, ऐन उसी वक्त कई ऐसे भी घटनाक्रम हुए हैं, जो कांग्रेस के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं - और कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की नाराजगी भी इन्हीं में से एक है.

कांग्रेस नेतृत्व ने कुमारी सैलजा को मना तो लिया है, लेकिन अगला कदम मायावती को रोकने की होनी चाहिये. कांग्रेस नेतृत्व ने कुमारी सैलजा को मना तो लिया है, लेकिन अगला कदम मायावती को रोकने की होनी चाहिये.
मृगांक शेखर
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन, बीच में कुछ ऐसे राजनीतिक तत्वों की घुसपैठ हो गई है, जो दोनो दलों में से किसी के लिए भी ठीक नहीं माना जा सकता है. ऐसे तत्वों से दोनो पक्षों को नुकसान हो सकता है, ये बात अलग है कि कौन ज्यादा नुकसान उठाता है, और कौन मजबूती से अपने को बचा लेने में सफल रहता है. 

Advertisement

बीएसपी की तरफ से आकाश आनंद तो हरियाणा में माहौल बना ही चुके थे, अब मायावती की एंट्री हुई है - और ये ऐसे वक्त हो रही है, जब कांग्रेस की कमजोर कड़ी कुमारी सैलजा की नाराजगी भी सरेआम हो चुकी है, भले ही वो कितनी भी सफाई क्यों न देती फिरें. 

मायावती का हरियाणा में कितना असर होगा?

आबादी के हिसाब से देखें तो दलित वोटर सबसे बड़े किंगमेकर नजर आते हैं, बशर्ते वे कहीं एक जगह पोल हों. हरियाणा की कुल आबादी में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 20.2 फीसदी है. और, कुल 17 सीटें एससी वोटर के लिए आरक्षित हैं. शहरी इलाकों के मुकाबले गांवों में ये आबादी ज्यादा है.

मुश्किल ये है कि दलित वोटर पर मायावती का प्रभाव यूपी की ही तरह हरियाणा में भी काफी घटा है. 2009 में बीएसपी का वोट शेयर 6.7 फीसदी था, लेकिन 2019 में घटकर वो 4.2 पर पहुंच गया था. बीएसपी जहां हरियाणा की 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, INLD 53 सीटों पर चुनाव मैदान में है. विधानसभा की 20 सीटें ऐसी भी हैं जहां चंद्रशेखर आजाद ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि 70 सीटों पर दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

बीएसपी के युवा चेहरे आकाश आनंद हरियाणा में कांग्रेस को राहुल गांधी के आरक्षण पर बयान से लेकर कुमारी सैलजा के खिलाफ बने माहौल को लेकर पहले से ही घेर रहे हैं. अब मायावती भी कहने लगी हैं, कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां शुरू से ही दलित आरक्षण के भी विरुद्ध रही हैं... राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर इसको खत्म करने का ही ऐलान कर दिया है... ऐसी संविधान, आरक्षण व SC, ST, OBC विरोधी पार्टियों से ये लोग जरूर सचेत रहें.

और इसके साथ ही कुमारी सैलजा को बीएसपी में आ जाने की सलाह दी जाने लगी है. बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी ऐसी ही पेशकश कर चुके हैं. विधानसभा का टिकट न मिलने से कुमारी सैलजा नाराज तो हैं, लेकिन कह रही हैं, सैलजा कांग्रेस में थी... कांग्रेस में है, और कांग्रेस में रहेगी... कांग्रेस मेरा कमिटमेंट है... कांग्रेस मेरी विचारधारा है... कांग्रेस हमारा नेतृत्व है. 

कांग्रेस को सबसे ज्यादा किससे नुकसान 

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में कूद पड़ी है. और, दो गठबंधन भी अलग से चुनाव मैदान में हैं. एक गठबंधन है, दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और नगीना से सांसद भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर आजाद के बीच है. दूसरा गठबंधन चौटाला परिवार की पार्टी INLD ने यूपी की बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती के साथ किया है. 

Advertisement

जेल से जमानत पर छूटने के बाद से अरविंद केजरीवाल भी एक्टिव हैं. कहने लगे हैं हरियाणा में जिसकी भी सरकार बने, उनकी मर्जी के बगैर नहीं बन सकती. हर सूरत में किंगमेकर तो आम आदमी पार्टी ही रहेगी. 

देखा जाये तो अरविंद केजरीवाल और मायावती दोनो की राजनीतिक सक्रियता एक ही दिशा में काम कर रही है, और दोनो कांग्रेस के लिए ही नुकसानदेह साबित होंगे - फायदा बीजेपी को होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement