Advertisement

प्रवेश वर्मा दिल्ली चुनाव के दौरान विवादों में क्यों आ जाते हैं?

प्रवेश वर्मा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गये हैं. चुनाव आयोग ने पुलिस को FIR दर्ज करने को कहा है. 2020 के चुनाव में तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया था - प्रवेश वर्मा के साथ ऐसा क्यों होता है?

प्रवेश वर्मा फिर विवादों में हैं, और नई दिल्ली से उम्मीदवार होने के नाते आरोप भारी पड़ सकते हैं. प्रवेश वर्मा फिर विवादों में हैं, और नई दिल्ली से उम्मीदवार होने के नाते आरोप भारी पड़ सकते हैं.
मृगांक शेखर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

प्रवेश वर्मा 2020 में बीजेपी के सांसद हुआ करते थे लेकिन विधानसभा चुनाव के वक्त पूरे टाइम विवादों में छाये रहे. अभी तो मामला पुलिस के पास ही गया है, तब तो कोर्ट तक पहुंच गया था. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, और वो दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में हैं. प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 

Advertisement

ताजा विवाद प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जूते और साड़ी बांटने को लेकर लगे आरोपों की वजह से हो रहा है. खास बात ये है कि चुनाव आयोग ने आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करने को कहा है. 

प्रवेश वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग में प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी, और उसी के बाद रिटर्निंग अफसर ने पुलिस को लिखित शिकायत भेजी है. प्रवेश वर्मा पर बाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटने का आरोप है. आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर वोटर को लालच देने के आरोप लगाया था, जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कदम उठाया. 

रिटर्निंग ऑफिस ने पुलिस को बताया है कि व्हाट्सऐप पर शिकायत मिली थी. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिसमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते वितरित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक और भी शिकायत पुलिस को भेजी गई है. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि जानकारी मिलने पर एक फ्लाइंग स्क्वॉड को वेरीफिकेशन के लिए भेजा गया, लेकिन मौके पर ऐसी कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली. लेकिन वीडियो से पता चल रहा है कि साड़ियां बांटी जा रही थीं, और उसे ही सबूत मान कर नई दिल्ली सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. 

चुनाव आयोग उम्मीदवारों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों की जांच करता है, और अक्सर चेतावनी देकर छोड़ देता है. लेकिन, प्रवेश वर्मा के मामले में दिल्ली पुलिस के पास लिखित शिकायत भेजा जाना, असल में, मामले को गंभीर बना रहा है. 

मामले को और भी गंभीर तो स्वाति सिंह का नई दिल्ली सीट से नामांकन है. प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह भी चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. 

स्वाति सिंह का नामांकन, दरअसल, बीजेपी के बैकअप प्लान का हिस्सा है. अगर किसी परिस्थिति विशेष में प्रवेश वर्मा का नामांकन रद्द हो जाता है, तो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वही चुनाव लड़ेंगी. और, ऐसी संभावना है कि अगर सब ठीक रहा तो नामांकन वापस ले लेंगी. 

2020 के दिल्ली चुनाव में भी विवादों में थे प्रवेश वर्मा

Advertisement

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रवेश वर्मा विवादों में थे, लेकिन अकेले नहीं. प्रवेश वर्मा के अलावा अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा भी कानूनी एक्शन के दायरे में आ गये थे. 

अभी तो मामला पुलिस तक ही पहुंचा है, लेकिन तब सीधे कोर्ट पहुंच गया था. और, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक्शन न लेने के लिए फटकार भी लगाई थी. 

चुनावों के दौरान प्रवेश वर्मा सहित तीन बीजेपी नेताओं पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा था. सुनवाई के दौरान कोर्ट का कहना था, हम दिल्ली में 1984 जैसे हालात नहीं बनने देंगे. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भड़काऊ भाषणों के सभी वीडियो देखने का आदेश दिया था.

जोरदार कैंपेन के बावजूद बीजेपी दिल्ली चुनाव हार गई थी, जिसे लेकर एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माना का बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयान की भी भूमिका रही. पूछे जाने पर अमित शाह का कहना था, बीजेपी नेताओं के बयान को विपक्ष चुनाव में मुद्दा बनाने में सफल हो गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement