Advertisement

साउथ के दबदबे को चैलेंज करने लगा है बॉलीवुड, 10 फिल्मों की कामयाबी से समझिए

बॉलीवुड का बुरा दौर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इस साल रिलीज हुईं 10 फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन करके बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है. 'पठान' के बाद 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' की बंपर कमाई इस बात की गवाह है. लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा के चाहने वाले साउथ सिनेमा के हिंदी वर्जन से मनोरंजन कर रहे थे.

'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की तगड़ी कमाई के बीच 'ड्रीम गर्ल 2' ने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए हैं. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की तगड़ी कमाई के बीच 'ड्रीम गर्ल 2' ने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए हैं.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बॉलीवुड के दिन अब बहुरने लगे हैं. बुरे दिन धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. बॉलीवुड के खिलाफ दर्शकों का गुस्सा भी ठंडा पड़ता हुआ दिख रहा है. इस साल रिलीज हुई आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की बंपर कमाई इस बात की गवाह है कि सिनेमाघरों की रौनक लौटने लगी है. वरना पिछले कुछ वर्षों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कमर पूरी तरह से टूट गई थी. बड़े बजट और बड़े सितारों की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थीं. साउथ सिनेमा की सुनामी और बहिष्कार मुहिम ने बॉलीवुड को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया था. लेकिन अब 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की तगड़ी कमाई ने जता दिया है कि बॉलीवुड को दर्शकों का प्यार फिर से मिलने लगा है. रिलीज के बाद महज 16 दिनों में 'गदर 2' ने  555.50 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड) कलेक्शन करके इतिहास कायम कर दिया है. वहीं 'ओएमजी 2' 176.2 करोड़ कलेक्शन करके 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए बेकरार है.

Advertisement

इसी बीच 25 अगस्त को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके अपने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए हैं. इसके साथ ही आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है. हालांकि, पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की वजह से 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई पर बुरा असर पड़ेगा, लेकिन सभी तरह की आशंकाओं को खारिज करते हुए इस फिल्म ने शानदार शुरूआत कर दी है. इस वक्त तीनों फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. यहां सबसे बड़ी बात ये है कि इन फिल्मों की वजह से सबसे ज्यादा फायदा सिंगल स्क्रीन सिनेमा को हुआ है, जो कि मल्टीप्लेक्स के विस्तार और कोरोना की वजह से बर्बाद हो चुका था. 'गदर 2' और ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों की वजह से एक बार फिर दर्शक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की ओर लौटने लगे हैं.

Advertisement

'गदर 2' को करीब 3500 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपए (इंडियन बॉक्स ऑफिस) कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवें दिन 55.4 करोड़, छठे दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 20.5 करोड़, नौवें दिन 31.07 करोड़, 10वें दिन 38.9 करोड़, 11वें दिन 13.5 करोड़, 12वें दिन 12.1 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़ और 15वें दिन 7.10 करोड़ रुपए कमाई की है. इसके कलेक्शन की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म अभी दो हफ्ते तक सिनेमाघरों में बनी रहने वाली है. दूसरी ओर 'ओएमजी 2' को करीब 2500 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था. फिलहाल इसकी कमाई की रफ्तार कम हो रही है.

'पठान' ने की धाकड़ शुरूआत, सनी ने मचाया 'गदर'

देखा जाए तो पिछले तीन साल तक खराब प्रदर्शन करने के बाद इस साल हिंदी फिल्मों ने बेहतर कारोबार शुरू किया है. इसकी शुरूआत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने की थी, जिसे 25 जनवरी को रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने 1050.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके हर किसी को हैरान कर दिया था. क्योंकि इससे पहले यही माना जाता था कि फिल्म चाहे जैसी भी हो, उसका पिटना तय है. क्योंकि लोग रिलीज से पहले ही फिल्म के खिलाफ माहौल बनाने लगते थे. 'पठान' के खिलाफ भी माहौल बनाया गया, लेकिन असर सकारात्मक हुआ. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया. इतना ही नहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई (543.05 करोड़ रुपए) करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई. इसने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' (510.99 करोड़ रुपए) और यश स्टारर 'केजीएफ 2' (426.20 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 

Advertisement

'जवान' और 'सालार' से भी बंपर कमाई की उम्मीद

इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की बात करें तो 'पठान' के बाद 'गदर 2' ने अपनी जगह बना ली है. बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म 'आदिपुरुष' (450 करोड़), चौथी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (327.25 करोड़), पांचवीं फिल्म 'द केरल स्टोरी' (303.97 करोड़), छठी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (220.10 करोड़), सातवीं फिल्म 'ओएमजी 2' (182.85 करोड़), आठवीं फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (182.44 करोड़), नौंवी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (117.77 करोड़) और दसवीं फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (115.89 करोड़) है. इस तरह साल 2023 में अब तक केवल 10 फिल्मों ने ही 3000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है. अगले महीने सितंबर में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और प्रभास की 'सालार' रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों की बंपर कमाई होने की पूरी उम्मीद है.

आखिर कैसे बहुरने लगे बॉलीवुड के अच्छे दिन

पिछले तीन साल बॉलीवुड के लिए बहुत बुरे रहे हैं. इस दौरान रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इसका एक बड़ा कारण बायकॉट मुहिम रहा है. इसके साथ ही कमजोर कंटेंट की वजह से भी लोगों का हिंदी फिल्मों से मोहभंग हुआ. एक तरफ साउथ सिनेमा शानदार फिल्में बना रहा है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड अपने घिसे-पिटे फॉर्मूले पर ही काम किए जा रहा था. वही मसाला, वही रीमेक फिल्में; जिन्हें हॉलीवुड, कॉलीवुड, टॉलीवुड और सैंडलवुड से कॉपी करके धड़ल्ले से बनाया जा रहा था. लोग इस तरह के सिनेमा से ऊब गए थे. इसकी परिणति बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगी थी. आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में डिजास्टर हो रही थीं. आखिरकार हिंदी फिल्म मेकर्स को समझ आया कि स्टार पॉवर की जगह कंटेंट पर काम करना होगा. इस दौरान कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल पर भी काम हुआ है. इस फेहरिस्त में 'भूल भुलैया 2', 'दृश्यम 2', पठान (स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी), 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' का नाम शामिल है. आशा यही है कि बॉलीवुड आने वाले समय में भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.

Advertisement

साल 2022 में रहा है साउथ सिनेमा का दबदबा

पिछले साल तो साउथ सिनेमा के नाम रहा है. इस साल साउथ की सात फिल्मों ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया. इनमें यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2', राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर', ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा', कमल हासन की फिल्म 'विक्रम', ऐश्वर्या राय और विक्रम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' और निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' का नाम शामिल है. इनमें केवल दो फिल्मों 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' का कुल कलेक्शन 2400 करोड़ रुपए है, जिसके बराबर बॉलीवुड की कुल रिलीज फिल्मों की कमाई भी नहीं थी. इस साल 'केजीएफ 2' ने 1250 करोड़, 'आरआरआर' ने 1150 करोड़, 'पोन्नियन सेल्वन 2' ने 500 करोड़, 'कांतारा' ने 407.8 करोड़, 'विक्रम' ने 500 करोड़, 'कार्तिकेय 2' ने 118 करोड़, 'विक्रांत रोना' ने 184.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस दौरान बॉलीवुड की 'द कश्मीर फाइल्स' ने कमाई के मामले में इतिहास कायम किया था.

1. केजीएफ 2 (कन्नड़)
बजट- 150 करोड़ 
डोमेस्टिक कलेक्शन- 859.7
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 1250 करोड़

2. आरआरआर (तेलुगू)
बजट- 550 करोड़ 
डोमेस्टिक कलेक्शन- 782.2 करोड़ 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 1150 करोड़ 

3. पोन्नियन सेल्वन 2 (तमिल)
बजट- 250 करोड़
डोमेस्टिक कलेक्शन- 234 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 500 करोड़

Advertisement

4. विक्रम (तमिल)
बजट- 115 करोड़
डोमेस्टिक कलेक्शन- 255 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 500 करोड़

5. कांतारा (कन्नड़)
बजट- 16 करोड़ 
डोमेस्टिक कलेक्शन- 309 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 407.8 करोड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement