Advertisement

शाहरुख खान 2023 के सबसे कामयाब फिल्म सितारे होंगे, उनके दावे की मजबूती देखिए

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि 'जवान' फिल्म 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यदि ऐसा हुआ तो शाहरुख इस साल बॉलीवुड के सबसे सफलतम सितारे होंगे. इसी साल के अंत में उनकी फिल्म'डंकी' भी रिलीज हो रही है. जिसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है.

शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद जवान और डंकी रिलीज होने वाली है. शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद जवान और डंकी रिलीज होने वाली है.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान इनदिनों बहुत ज्यादा चर्चा में हैं. वजह उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' है, जो कि 7 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. इस साल के शुरूआत में ही फिल्म 'पठान' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करने वाले शाहरुख को 'जवान' से बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं. उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह पैन इंडिया डिजाइन किया है, ताकि साउथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई की जा सके. 'जवान' के जरिए वो अपनी फिल्म 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ना चाह रहे हैं. तभी तो इस फिल्म को साउथ में लोकप्रिय बनाने के लिए वहां की फिल्मों के सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया है. इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा और प्रियामणि का नाम प्रमुख है. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भी कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के जिम्मे है.

Advertisement

'जवान' को भव्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. एक्शन सीक्वेंस को शूट करने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. इसे शाहरुख के करियर की सबसे महंगी फिल्म कही जा सकती है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपए है, जबकि 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपए था. एक्शन सीक्वेंस के साथ डांस नंबर्स पर भी खास ध्यान रखा गया है. फिल्म के प्रमुख एक गाने 'जिंदा बंदा...' में शाहरुख के साथ 1000 से अधिक डांसरों ने डांस किया है. इस गाने को साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने कंपोज किया है. कोरियोग्राफी भी साउथ के कोरियोग्राफर शोबी से करवाई गई है. इसे तीन अलग-अलग भाषाओं में तैयार करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इस गाने पर 15 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया गया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'पठान' अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित शाहरुख 'जवान' के जरिए एक नई लकीर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा फिल्म का ट्रेलर

फिल्म 'जवान' की रिलीज में 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में फिल्म के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शाहरुख खान कई बड़े इवेंट्स आयोजित करने जा रहे हैं. पहला इवेंट 30 अगस्त को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इस दिन फिल्म का दूसरा बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है. इसके बाद शाहरुख दुबई जाएंगे. वहां 31 अगस्त को रात 9 बजे बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर दिखाया जाएगा. इसका ऐलान करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, ''जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे. आप सभी मेरे साथ जवान का जश्न मनाइए. चूंकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाइए. क्या कहते हैं? तैयार हैं.'' दुबई और शाहरुख खान का रिश्ता बहुत मजबूत माना जाता है. उनके जन्मदिन पर भी कई बार बुर्ज खलीफा की इमारत को रौशन करके उन्हें बधाई दी गई है. 

'जवान' के बाद 'डंकी' से डंका बजाएंगे शाहरुख

22 दिसंबर को शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'थ्री इडीयट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का कॉकटेल बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा सकता है. फिल्म की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच जिस तरह की केमिस्ट्री नजर आई है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म अच्छी बन पाई होगी. हिरानी शाहरुख से बहुत खुश हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''डंकी एक हाई परफॉर्मेंस फिल्म है. इसमें बहुत सारे मोनोलॉग और लंबे सीन हैं, लेकिन शाहरुख ने पूरी स्क्रिप्ट याद कर ली. उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. काश! मैंने पहले ही उनके साथ काम किया होता.''

Advertisement

रिलीज से पहले ही कमा लिए 500 करोड़ रुपए

'जवान' और 'डंकी' अभी रिलीज होनी हैं, लेकिन इससे पहले इन फिल्मों ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म 'पठान' की शानदार सफलता की वजह से इन दोनों फिल्मों के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स करोड़ों रुपए में बिके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैरिड प्लेयर ने 'जवान' के राइट्स करीब 250 करोड़ में तो वहीं 'डंकी' के राइट्स 230 करोड़ में खरीदे हैं. 'जवान' पैन इंडिया हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है, इसलिए इसे ज्यादा कीमत मिली है. इसके साथ ही 'डंकी' के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा ने 155 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स की माने तो दोनों फिल्मों की ओपनिंग भी शानदार रहने वाली है. अनुमान है कि इन दोनों का ओपनिंग डे कलेक्शन 55 से 60 करोड़ रुपए रहने वाला है. फिल्म 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसमें उत्साहजनक आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.

हीरो से बने 'जीरो', 'पठान' बनकर मचाया तहलका

शाहरुख खान का करियर साल 2017 के बाद से ही डगमगा रहा था. 'पठान' से पहले उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 10 साल पहले रिलीज हुई थी. इस दौरान सात फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें दो हिट, दो सेमी हिट और तीन फ्लॉप रही थीं. उनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म 'जीरो' साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की असफलता ने शाहरुख के करियर पर लगाम लगा दिया. वो लगभग बेरोजगार हो गए. उनके पास कोई फिल्म नहीं थी. इसी बीच कोरोना भी आ गया. इस तरह शाहरुख चार साल तक घर पर बैठे रहे, लेकिन इस दौरान हार मानने की बजाए सफलता पाने के सभी प्रयास करते रहे. उनके फेवरेट यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' ने उन्हें वापस जीरो से हीरो बना दिया. आने वाली दोनों फिल्मों 'जवान' और 'डंकी' की रिलीज के बाद उनका करियर ग्राफ इससे भी ज्यादा उपर जाने वाले है. शाहरुख इस साल सफलता के सोपान पर होंगे.

Advertisement

'पठान' के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाएगी 'जवान' 

'पठान' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ कलेक्शन किया है. इसे 8000 स्क्रीन पर 100 देशों में रिलीज किया गया था. फिल्म के हिंदी वर्जन का ओपनिंग डे कलेक्शन 55 करोड़ रुपए, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106 करोड़ रुपए था, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'केजीएफ 2' का 53.95 करोड़, 'वॉर' का 51.60 करोड़ और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का 50.75 करोड़ कलेक्शन रहा है. 'पठान' के नाम पर कई अहम रिकॉर्ड हैं, देखने वाली बात होगी कि इन्हें 'जवान' तोड़ पाती है या नहीं. इतना ही नहीं 'पठान' की वजह से कश्मीर घाटी के सिनेमाघरों में 32 साल बाद हाउसफुल के बोर्ड टंगे थे. कश्मीर घाटी के लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. इसके साथ ही सबसे तेजी से 100 करोड़, 150 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है.

शाहरुख खान का करियर ग्राफ ऐसा रहा है

शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद से अबतक उन्होंने 95 हिंदी फिल्मों में काम किया है. लेकिन 65 फिल्मों में ही लीड रोल में रहे हैं, बाकी फिल्मों में उनका कैमियो रोल रहा है. 65 में 12 फिल्में ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट, 20 फिल्में हिट/सेमी हिट, 9 फिल्में औसत हिट और 24 फिल्में फ्लॉप रही हैं. उनकी फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3048 करोड़ रुपए है. उनके पूरे करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'पठान' है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' (वर्ल्डवाइड- 422 करोड़ रुपए, इंडियन- 227 करोड़ रुपए), तीसरे स्थान पर 'हैप्पी न्यू ईयर' (वर्ल्डवाइड- 397 करोड़ रुपए, इंडियन- 199 करोड़ रुपए, चौथे स्थान पर 'दिलवाले' (वर्ल्डवाइड- 388 करोड़ रुपए, इंडियन- 149 करोड़ रुपए) और पांचवें स्थान पर 'रईस' (वर्ल्डवाइड- 285 करोड़, इंडियन- 165 करोड़) है.

Advertisement

शाहरुख की ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट...

फिल्म रिलीज डेट कलेक्शन
दीवाना                25 जून 1992  7.75 करोड़
बाजीगर         12 नवंबर 1993 7.75 करोड़
डर 24 दिसंबर 1993 10.74 करोड़
करण अर्जुन             13 जनवरी 1995 25.29 करोड़
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे      20 अक्टूबर 1995 53.31 करोड़
दिल तो पागल है        30 अक्टूबर 1997  34.97 करोड़
कुछ कुछ होता है      16 अक्टूबर 1998  46.87 करोड़
मोहब्बतें             27 अक्टूबर 2000 41.88 करोड़
कभी खुशी कभी गम         14 दिसंबर 2001 55.65 करोड़
वीर जारा              12 नवंबर 2004 41.86 करोड़
कभी अलविदा ना कहना       11 अगस्त 2006  44.41 करोड़
चक दे इंडिया             10 अगस्त 2007 66.54 करोड़
ओम शांति ओम        09 नवंबर 2007  78.17 करोड़
रब ने बना दी जोड़ी       12 दिसंबर 2008 84.68 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस             09 अगस्त 2013 227.13 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर              24 अक्टूबर 2014 203 करोड़
पठान           25 जनवरी 2023   543.05 करोड़

*इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सोर्स- बॉलीवुड हंगामा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement