Advertisement

दिसंबर में बॉलीवुड की 'दिवाली', इन फिल्मों के बीच महामुकाबला

यह साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में दर्ज हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद इस साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने बंपर कमाई की है. 'पठान' से लेकर 'जवान' तक ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इस साल का अंतिम महीना तो ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. दिसंबर में बॉलीवुड की 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

तीसरी तिमाही खत्म होने से पहले ही बॉलीवुड की झोली में 3500 करोड़ रुपए आ चुके हैं. तीसरी तिमाही खत्म होने से पहले ही बॉलीवुड की झोली में 3500 करोड़ रुपए आ चुके हैं.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

बॉलीवुड ने इस साल इतिहास रच दिया है. साल 2023 की तीसरी तिमाही खत्म होने से पहले ही बॉलीवुड की झोली में 3500 करोड़ रुपए आ चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल केवल हिंदी बॉक्स ऑफिस से 6000 करोड़ रुपए और ओवरऑल इंडियन बॉक्स ऑफिस से 12000 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो सकता है. केवल बीते दो महीनों में ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड कलेक्शन) की कमाई हुई है. इनमें 7 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने 684.8 करोड़, 'ओएमजी 2' ने 221.25 करोड़ और 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' ने 1100 करोड़ रुपए कमाए हैं. बॉलीवुड का सूखा खत्म करने का श्रेय शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को जाता है.

Advertisement

25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करते हुए 1050.30 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इनमें  'आदिपुरुष' (450 करोड़), 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (327.25 करोड़), 'द केरल स्टोरी' (303.97 करोड़), 'तू झूठी मैं मक्कार' (220.10 करोड़), 'ओएमजी 2' (182.85 करोड़), 'किसी का भाई किसी की जान' (182.44 करोड़), 'सत्यप्रेम की कथा' (117.77 करोड़) और 'जरा हटके जरा बचके' (115.89 करोड़) का नाम शामिल है. पिछली तीन तिमाही की तरह चौथी भी शानदार होने वाली है, क्योंकि अगले तीन महीने में कई बड़े सुपर सितारों की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

इस साल सबसे धमाकेदार तो दिसंबर का महीना होने वाला है. इस महीने में बॉलीवुड की 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें रणबीर कपूर की 'एनिमल', विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' का नाम शामिल है. यहां दिलचस्प बात ये है कि दिसंबर के तीन अलग-अलग तारीखों पर इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. 1 दिसंबर को 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रिलीज हो रही है. 8 दिसंबर को 'मैरी क्रिसमस' और 'योद्धा' रिलीज हो रही है. 22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' रिलीज हो रही है. सबसे मजेदार मुकाबला शाहरुख और प्रभास के बीच देखने को मिल सकता है.

Advertisement

दिसंबर में इन फिल्मों के बीच होगा महा मुकाबला...

1 दिसंबर

'एनिमल' vs 'सैम बहादुर'

दिसंबर की पहली ही तारीख को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज होने जा रही है. दोनों फिल्मों बड़े बजट और बैनर की फिल्में हैं. साउथ सिनेमा के नामचीन निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' को टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में हैं. ये रणबीर की दूसरी पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. दूसरी तरफ मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. इसमें विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख अहम भूमिका में हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद 'सैम बहादुर' से विक्की को बहुत उम्मीदे हैं.

किसका पलड़ा भारी- 'एनिमल'

8 दिसंबर

'मैरी क्रिसमस' vs 'योद्धा'

दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी टक्कर कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' के बीच होने वाली है. दोनों फिल्में 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. हालांकि, पहले इनकी रिलीज डेट 15 दिसंबर थी. लेकिन 'मैरी क्रिसमस' के मेकर्स टकराव को देखते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट पहले कर दी. इसके तुरंत बाद करण जौहर ने भी ऐलान कर दिया कि उनकी फिल्म 'योद्धा' भी 8 दिसंबर को ही रिलीज होगी. फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. इसे तमिलल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. 'जवान' में विलेन की भूमिका में तहलका मचा चुके विजय सेतुपति के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री रोमांचक होने वाली है. इस फिल्म के पहले पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब एक साल बाद रिलीज किया जा रहा है. दूसरी तरफ 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. फिल्म 'शेरशाह' के सुपर हिट होने के बाद ही करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की इमेज को भुनाने के लिए इस फिल्म का ऐलान किया था.

Advertisement

किसका पलड़ा भारी- 'योद्धा'


 
22 दिसंबर

'डंकी' vs 'सालार'

सिनेमा के लिहाज से इस साल की सबसे बड़ी टक्कर शाहरुख खान और प्रभास के बीच होने वाली है. इन दोनों की फिल्म 'डंकी' और 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' शाहरुख की इस साली रिलीज हो रही तीसरी फिल्म है. पिछली दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' की अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित शाहरुख को उम्मीद है कि ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी. 'पठान' ने 1050.30 करोड़ रुपए तो 'जवान' ने 1100 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. दावा किया जा रहा है कि 'डंकी' भी 1000 करोड़ से अधिका कलेक्शन करेगी. शाहरुख और हिरानी ने बहुत पहले ही अपनी फिल्म के लिए इस डेट को लॉक कर लिया था. लेकिन 'सालार' का निर्माण करने वाली होम्बल फिल्म्स ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि उनकी फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसे में दोनों मेकर्स में कोई भी ये डेट नहीं छोड़ने वाला. हालांकि, इसमें ज्यादा नुकसान प्रभास का है. उनके खाते में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही हैं. इस साल रिलीज हुई 'आदिपुरुष' भी फ्लॉप थी. उनको इस टकराव से बचना चाहिए.

किसका पलड़ा भारी- 'डंकी' 

बॉलीवुड इतिहास में तीन सबसे कमाऊ महीने...

Advertisement

1. अगस्त 2023: 813.65 करोड़ रुपए (इंडिया नेट कलेक्शन)
इस महीने टॉप 2 कमाई वाली फिल्मों में 'गदर 2' (482.45 करोड़) और 'ओएमजी 2' (141.82 करोड़) का नाम शामिल है.

2. सितंबर 2023: 689.41 करोड़ रुपए (इंडिया नेट कलेक्शन)
इस महीने टॉप 2 कमाई वाली फिल्मों में 'जवान' (538.67 करोड़) और 'गदर 2' (42.35 करोड़) का नाम शामिल है.

3. अप्रैल 2023: 571.04 करोड़ रुपए (इंडिया नेट कलेक्शन)
इस महीने टॉप 2 कमाई वाली फिल्मों में 'केजीएफ 2' (360.31 करोड़) और 'आरआरआर' (131.59 करोड़) का नाम शामिल है.

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्में...

'पठान'         1050.30 करोड़ रुपए
'गदर 2'         684.8 करोड़ रुपए
'आदिपुरुष'       450 करोड़ रुपए
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 357.5 करोड़ रुपए
'द केरल स्टोरी'      303.97 करोड़ रुपए
'तू झूठी मैं मक्कार'      220.10 करोड़ रुपए
'ओएमजी 2'      182.85 करोड़ रुपए
'किसी का भाई किसी की जान' 182.44 करोड़ रुपए
'सत्यप्रेम की कथा'      117.77 करोड़ रुपए
'जरा हटके जरा बचके'     115.89 करोड़ रुपए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement