Advertisement

केजरीवाल संग अपने नार्को टेस्ट की मांग करके स्वाति मालीवाल AAP के लिए कितनी चुनौती पेश करेंगी?

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ स्वाति मालीवाल की मुहिम कभी थमी तो नहीं, लेकिन दिल्ली चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ने नये सिरे से मामला उठा दिया है. लोकसभा चुनाव में भी स्वाति मालीवाल केस का असर महसूस किया गया था - क्या पुराना वाकया आम आदमी पार्टी के लिए नया चैलेंज बनने जा रहा है?

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली को लेकर स्वाति मालीवाल की मुहिम भले ही असर दिखाये, लेकिन मारपीट केस तो अब अदालती कार्यवाही का हिस्सा बन चुका है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली को लेकर स्वाति मालीवाल की मुहिम भले ही असर दिखाये, लेकिन मारपीट केस तो अब अदालती कार्यवाही का हिस्सा बन चुका है.
मृगांक शेखर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

स्वाति मालीवाल केस लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बना था, और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वही मामला फिर से उठाया गया है. 

ये वाकया तब हुआ था, जब अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 में कैंपेन के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आये थे. 13 मई, 2024 को स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. मौका-ए-वारदात से ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन किया था, और कुछ देर बाद थाने भी पहुंची थीं. लेकिन, बगैर केस दर्ज कराये ही लौट गई थीं. थोड़ा इंतजार और सोच-विचार के बाद लिखित शिकायत दर्ज करा दी थी. 

Advertisement

स्वाति मालीवाल अब भी आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद हैं. स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोपी पहले अरविंद केजरीवाल के पीए हुआ करते थे. अब वो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुख्य सलाहकार हैं. स्वाति मालीवाली की शिकायद पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, कुछ दिनों बाद उनको जमानत मिल गई, और वो भी रिहा कर दिये गये थे. 

काफी दिनों से स्वाति मालीवाल दिल्ली में गंदगी और सड़कों की हालत पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती आ रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आवास की घटना को लेकर अपना एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है - और नार्को टेस्ट की मांग दोहराई है. 

स्वाति मालीवाल के इंटरव्यू का वीडियो भले ही पुराना हो, लेकिन दिल्ली चुनाव के बीच नये सिरे से शेयर किये जाने से फिर से प्रासंगिक हो गया है - स्वाति मालीवाल के निशाने पर फिर से आये अरविंद केजरीवाल के लिए ये सब कितना बड़ा चैलेंज होगा?

Advertisement

पुराने वीडियो के साथ नये सिरे से हमला

सोशल साइट X पर न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट की एक क्लिप शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल लिखती हैं, मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव Narco Analysis/Polygraph Lie Detector टेस्ट हो… अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना… इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और खत्म कर देंगे.

नार्को टेस्ट की ये मांग स्वाति मालीवाल ने कोई पहली बार नहीं की है, अब तो वो सिर्फ दोहरा रही हैं. बातें भी नई नहीं हैं, लिहाजा इंटरव्यू का वीडियो भी पुराना ही शेयर किया है. मामला पुलिस के पास गया. पुलिस ने कोर्ट पहुंचाया, और आरोपी बिभव कुमार को जेल. बिभव कुमार अब फिर से काम पर लग गये हैं. 

निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव के वक्त काफी बवाल हुआ था. बल्कि, अरविंद केजरीवाल ने भी हवा देने की कोशिश की, जब वो बिभव कुमार को साथ में लखनऊ लेते गये. घटना के बारे में सबसे पहले संजय सिंह ने जानकारी दी, लेकिन बाद में आतिशी सामने आईं, और अलग तरीके से रखा. आतिशी ने वो बातें की जो अरविंद केजरीवाल का पक्ष था, और वो संजय सिंह की बातों से बिल्कुल अलग था.  

Advertisement

सोशल मीडिया स्वाति मालीवाल का कैंपेन जारी है

मारपीट केस में स्वाति मालीवाल की नाराजगी अरविंद केजरीवाल के रुख से है. क्योंकि, उनका मानना है कि अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल का पक्ष न लेकर बिभव कुमार का साथ देने का फैसला किया. 

घटना के करीब पांच महीने बाद अक्टूबर, 2024 में स्वाति मालीवाल ने X पर ही एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अरविंद केजरीवाल के बगल में खड़ी है. मनीष सिसोदिया भी नजर आ रहे हैं. 

स्वाति मालीवाल ने लिखा था, 2007 की तस्वीर है… कॉलेज खत्म कर नौकरी त्यागी... अपना सारा कॅरियर समाज सेवा को समर्पित किया... उस समय न पार्टी थी, न कोई सरकार... गरीब लोगों के काम करवाते थे, बहुत खुशी मिलती थी... वो वक्त बहुत अच्छा था.

एकबारगी तो लगा था कि स्वाति मालीवाल की तरफ से समझौते की पेशकश की जा रही है. क्योंकि, टकराव के माहौल में तो ऐसी तस्वीर का कोई मतलब नहीं था. लेकिन, अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, और बात आई गई हो गई. 

कुछ दिनों से वो दिल्ली में जगह जगह जाकर वीडियो बनाती हैं, और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलती हैं. वीडियो के जरिये स्वाति मालीवाल लोगों को ये समझाने की कोशिश करती हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया है, और उसी के चलते दिल्ली में जगह जगह गंदगी का आलम है. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की तरफ से मारपीट की घटना के वक्त स्वाति मालीवाल पर बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगाया गया था, जबकि स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर चीरहरण, चरित्रहनन और विक्टिम शेमिंग का इल्जाम लगाया था.  

स्वाति मालीवाल को लेकर चाहे जो भी कोशिश करें, अब तो ये मामला एक कोर्ट केस बनकर रह गया है, जिसे अब फैसला आने तक तारीख पर तारीख वाले दौर से गुजरते रहना है - दिल्ली चुनाव में ये मुद्दा बनेगा या नहीं, ये सब तो दिल्ली के लोग ही तय करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement