Advertisement

आकाश आनंद के रास्ते फिर से बंद करके आखिर मायावती चाहती क्या हैं?

ऐसे समय में जब बहुजन समाज पार्टी दिन प्रति दिन अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है, पार्टी सुप्रीमो मायावती अपना उत्तराधिकारी खोजने में अपनी सारी ऊर्जा लगा रही हैं. दुर्भाग्य से मास्टर कांशीराम की तरह उन्होंने अपनी पार्टी के लिए सेकंड लाइन की लीडरशिप नहीं तैयार की. जाहिर है कि इसका असर भविष्य में पार्टी पर पड़ना तय है.

आकाश आनंद और मायावती (फाइल फोटो) आकाश आनंद और मायावती (फाइल फोटो)
संयम श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो, यूपी की पूर्व सीएम, दलितों के बीच में लिविंग लीजेंड बन चुकीं तेज तर्रार नेता मायावती ने एक साल के भीतर अपने भतीजे आकाश आनंद की कम से कम 2 बार ताजपोशी की तो कम से 2 बार बहुत बुरे तरीके से नजर से उतार भी दिया. पर जैसा कि घर के बड़े बुजुर्ग करते हैं, उन्होंने कभी आकाश को पार्टी (घर) से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया. आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और उत्तराधिकारी के पद से हटाकर, और यह स्पष्ट करते हुए कि वह जब तक जीवित रहेंगी, पार्टी के मामलों को स्वयं संभालेंगी, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने पार्टी सहयोगियों को एक सख्त संदेश दिया. लेकिन यह कदम ऐसे समय लिया गया जब पार्टी अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है. किसी भी दल में अगर टॉप लीडरशिप के बीच इस तरह का झगड़ा आपस में चल रहा होता है तो जाहिर है कि यह टॉप लीडरशिप के कमजोर पड़ने की ओर इशारा कर रहा है. वैसे भी पिछले कई चुनावों में पार्टी की जो दुर्गति हुई है वह बहुजन समाज पार्टी के लगातार कमजोर होने के ही लक्षण हैं. 

Advertisement

1-क्या परिवारवाद के आरोपों से बचने के लिए ऐसा किया

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता और सांसद चंद्रशेखर आजाद अकसर एक बात दुहराते हैं कि बाबा साहेब ने कहा था पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा. 2019 में आकाश आनंद को बीएसपी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाने और अपने भाई आनंद कुमार (जो आकाश के पिता हैं) को बीएसपी का उपाध्यक्ष नियुक्त करने के बाद, मायावती पर परिवारवाद के आरोप लगे थे. यह आलोचना न केवल पार्टी के भीतर से बल्कि विरोधी दलों से भी आई थी. जाहिर है कि कहीं न कहीं यह आरोप मायावती को परेशान करता है . बीएसपी अध्यक्ष शायद अपने समर्थकों को यह दिखाना चाहती हैं कि पार्टी संगठन और वह बहुजन आंदोलन, जिसका वह नेतृत्व करने का दावा करती हैं, सर्वोच्च हैं, और यहां तक कि उनका परिवार भी इससे ऊपर नहीं है.

Advertisement

आकाश पर कार्रवाई और इससे पहले अशोक सिद्धार्थ को निष्कासित करते समय मायावती ने बार-बार अपने गुरु और पार्टी के संस्थापक कांशीराम की विरासत का हवाला दिया. मायावती ने कहा कि कांशीराम ने भी एक बार पंजाब चुनाव के दौरान अपनी बहन और भतीजी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था. पर मायावती आकाश आनंद पर एक्शन लेकर भी परिवारवाद के आरोपों से मुक्त नहीं हो सकती हैं क्योंकि उन्होंने आकाश की जगह फिर से अपने भाई आनंद कुमार (आकाश के पिता) को बागडोर सौंप दी है. कांशीराम ने मायावती के अंदर लीडरशिप देखकर ही उन्हें पार्टी का सारा दारोमदार सौंप दिया था. शायद यही कारण है कि कांशीराम के न रहने के बाद भी बीएसपी फलती फूलती रही. पर मायावती के चश्मे में अभी भी परिवार से आगे देखने की क्षमता नहीं पैदा हो रही है.यही कारण पार्टी की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है.

2-क्या बीएसपी में उत्तराधिकार की लड़ाई खत्म करने की कोशिश है?

बीएसपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अंततः मायावती को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता आकाश की पार्टी में बढ़ती भूमिका से असहज थे.राजनीतिक गलियारों में ये बातें कहीं जा रही हैं कि अशोक सिद्धार्थ की वजह से आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान आनंद अलग थलग पड़ रहे थे. पार्टी में ससुर-दामाद प्रभावी हो रहे थे.मायावती को ये बर्दाश्त नहीं हुआ. आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ जो कभी मायावती के भरोसेमंद हुआ करते थे पहले उनको किनारे किया गया और अब आकाश आनंद को भी वहीं पहुंचा दिया गया है.

Advertisement

इन सब बातों से यही लगता है कि परिवार में उत्तराधिकार का संघर्ष चल रहा है. जाहिर है कि उत्तराधिकार का संघर्ष इस बात की गवाही देता है कि राजा का नेतृत्व कमजोर पड़ रहा है. मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को फिर से बागडोर सौंपकर यह जता दिया है कि अभी वो संदिग्ध नहीं हैं. पर अभी तक यह बाद सामने नहीं आ सकी है कि ईशान आनंद की पैरवी में क्या आनंद कुमार का हाथ है? आकाश आनंद का भविष्य बहुत कुछ इस बार पर ही निर्भर करेगा.

3-क्या आकाश आनंद को और परिपक्व बनाना चाहती हैं?

इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि मायावती के परिवार में और सबसे नजदीकियों ने आकाश आनंद सबसे योग्य हैं. शायद यही कारण है कि मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. पर राजनीति की लिहाज से अभी भी वे अपरिपक्व हैं. शायद मायावती उन्हें और परिपक्व बनाना चाहती हैं. परिपक्व बनने के लिए कार्यकर्ता लेवल पर मेहनत करने से बेहतर कुछ भी नहीं होता है. अगर ऐसा नहीं होता तो मायावती उन्हें पार्टी से बर्खास्त करतीं. इसके साथ ही आकाश आनंद के पिता को फिर से उनकी जगह नहीं सौंपतीं. इसके साथ ही अब मायावती के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं है.

Advertisement

कांशीराम को जिस तरह मायावती जैसी शिष्या मिल गई थी उस तरह मायावती के पास आज तक कोई टिक नहीं सका. आर के चौधरी, बाबूराम कुशवाहा, नसीमुद्दीन सिद्धीकी, स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे दर्जनों लोग उनके शिष्य बने पर उनके विश्वसनीयता पर खरे नहीं उतरे. इंडियन एक्सप्रेस अपने रिपोर्ट में अपने सूत्रों के हवाले से लिखता है कि एक पार्टी नेता ने उम्मीद जताई कि आकाश फिर से वापसी कर सकते है. उन्होंने कहा, आकाश युवा हैं. हमें उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे और पार्टी में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेंगे, क्योंकि हमें युवाओं को आकर्षित करने के लिए एक युवा नेता की जरूरत है. आकाश आनंद ने जिस तरह एक्स हैंडल पर अपनी बुआ को महान नेता बताया है और खुद को बीएसपी का एक कार्यकर्ता घोषित करते हुए आजीवन पार्टी की सेवा का व्रत लिया है उससे तो यही लगता है कि आकाश आनंद की वापसी फिर कभी भी हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement