Advertisement

हलाल प्रॉडक्ट पर योगी की स्ट्राइक क्या पॉलिटिकल थी? कोई दल ताल ठोंककर विरोध करने क्यों नहीं आया?

यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाली वस्तुओं के उत्पादन पर रोक का फैसला ऐसी ही अचानक नहीं आ गया. एफआईआर दर्ज कराने की टाइमिंग और यूपी सरकार आनन फानन में एक्शन इस बात की गवाही देते हैं कि यह एक पोलिटिकल स्ट्राइक थी.

उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित वस्तुओं के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित वस्तुओं के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई है.
संयम श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

राम जन्मभूमि से लेकर गाजा-फिलिस्तीन तक, कन्हैया लाल हत्याकांड से लेकर लव जिहाद के रोक वाले कानून तक बीजेपी के हर कदम का विरोध करने के लिए विपक्ष पूरी तरह तैयार रहता है. पर उत्तरप्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्ट्राइक के खिलाफ न विपक्ष ही कुछ बोलने को तैयार है और न ही देश की तथकथित लिबरल ब्रिगेड. हालांकि विपक्ष इसे सांप्रादायिक ध्रुवीकरण की कोशिश का मुद्दा बना सकता था. पर सभी दलों ने आंख मूंदे रखने में ही अपनी भलाई समझी. समाजवादी पार्टी के दूसरी और तीसरी श्रेणी के नेताओं ने जरूर कई जगह विरोध जताया है पर अखिलेश यादव के लेवल पर अभी भी इस मुद्दे को लेकर खामोशी ही है. दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर अपनी जबान पर ताला लगा रखा है.
 
देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच इस तरह का फैसला यूपी सरकार अगर करती है तो निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी को इससे हिंदुओं के वोट के ध्रुवीकरण का फायदा हो सकता है. इसी तरह विपक्ष के लिए भी विशेषकर उन दलों के लिए जो राम जन्मभूमि तक का विरोध कर चुके हैं उनके लिए भी अपने वोटर्स को एकजुट करने का मौका था पर ऐसा नहीं हुआ. आखिर वो कौन से कारण रहे जिसके चलते विपक्ष की आवाज इस मुद्दे के लिए बुलंद नही हुई. क्या ये फैसला योगी का पोलिटिकल स्ट्राइक था? क्या भविष्य में लोक सभा चुनावों तक यह मामला चुनावी मुद्दा बन सकता है.

Advertisement

हलाल प्रमाणित वस्तुओं पर बैन के पीछे क्या तर्क हैं

हलाल प्रमाणित वस्तुओं के बैन करने का समर्थन करने वालों का कहना है कि पहले हलाल सर्टिफिकेशन केवल खाद्य उत्पादों के लिए दिए जाते थे. धीरे-धीरे यह मेडिकल इक्विपमेंट, दवाइयां, कॉस्मेटिक, चावल-दाल तक में दिया जाने लगा.हलाल पर बैन समर्थकों का कहना है कि हलाल सर्टिफिकेशन शुद्ध रूप से एक समुदाय विशेष की बिक्री को बढ़ाने और दूसरे समुदायों की बिक्री को घटाने के लिए किया जा रहा है. अगर बाजार में कोई उत्पाद एक वर्ग विशेष में हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए जाता है तो जाहिर सी बात है कि वह लोग सिर्फ और सिर्फ उसी तरह के उत्पाद खरीदेंगे. दूसरे हलाल सर्टिफिकेशन देने के नाम पर भी भारी कमाई होने लगी है. सबसे दुखद बात यह है कि इस तरह की कमाई का पैसा बाद में टेरर फंडिंग के लिए, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए भेजा जा रहा है. 

Advertisement

हलाल के खिलाफ एक्शन की टाइमिंग देखिए

हलाल के खिलाफ इतना बड़ा स्टेप यूपी सरकार ने अचानक क्यों लिया? यह सवाल तो बनता ही है. न किसी हिंदू संगटन ने इसके खिलाफ कोई अभियान चलाया और न ही कोई धरना प्रदर्शन आंदोलन ही देखने को मिला.अचानक प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली में 17 नवंबर सायं 6 बजकर 21 मिनट पर एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके ठीक दूसरे दिन 18 नवंबर को योगी सरकार एक्शन ले लेती है. जाहिर है कि इतनी जल्दबाजी में लिए गए फैसले से राजनीति की गंध तो आएगी ही. 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव समाप्त हुए हैं. राजस्थान और तेलंगाना के चुनावों में बीजेपी को हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की जरूरत हो सकती है. विपक्ष के पास इस आधार पर विरोध करने का पर्याप्त अवसर था . पर विपक्ष ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर अपनी महत्वपूर्ण रणनीतिक समझ दिखाई है. अगर विपक्ष इसे मुद्दे को तूल देता तो निश्चित रूप से बीजेपी के हाथों में आज खेल रहा होता.

क्या 2024 के फाइनल पर है नजर

 सपा सांसद शफीकुर्रहमान कहना है कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन को देखकर मुसलमानों को डराने धमकाने और उनको हैरेस करने के लिए इस तरह की पॉलिसी बनाई जा रही है.लोकसभा चुनाव की वजह से ही इस तरह की चीजें कुरेद-कुरेद कर लाई जा रही हैं. बर्क चाहे कुछ भी बोलें पर उनकी पार्टी के बड़े नेता इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. हो सकता है राजस्थान विधानसभा चुनाव और तेलंगाना के चुनावों के बाद पार्टी इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करे. पर इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस मुद्दे को देश भर में ले जाने की तैयारी पूरी कर ली है.

Advertisement

यूपी के बाहर दूसरे स्टेट तक ले जाने की तैयारी
  
यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और आपूर्ति के मामले की जांच अब पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स भी करेगी. विभिन्न राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पादों की आपूर्ति के साथ-साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया), सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) व वहादत-ए-इस्लामी तथा अन्य कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को टेरर फंडिंग की जांच के लिए भी यूपी सरकार ने एसटीएफ को लगाया है.पुलिस ने हलाला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाला काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा मुंबई और अन्य अज्ञात कंपनियों के मालिकों और प्रबंधकों को आरोपी बनाया है. जाहिर है कि हलाला पर बैन की यूपी से उठी आंच देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाने की पूरी तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement