जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. सेना के मुताबिक सोमवार शाम 8 बजे से यहां पर मुठभेड़ चल रही थी. सेना का सर्च ऑपरेशन यहां पर जारी है. सेना को सुबह साढ़े 4 बजे आतंकियों का ठिकाना मिला. दोनों तरफ से तकरीबन एक घंटे तक फायरिंग हुई. सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी कर मुठभेड़ के ठिकाने पर धमाका कर दिया.
The encounter between the terrorists and the security forces in Tral of Jammu and Kashmir has ended. A militant has been killed in this encounter. According to the army, the encounter was going on from 8 am on Monday evening. The Armys search operation is going on here. Army found the hideout of terrorists at 4 30 in the morning. Firing from both sides went for about an hour.