पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सत्यजीत विस्वास कृष्णगंज विधानसभा सीट से विधायक थे. वह शनिवार को अपने घर के पास सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अबत किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
Trinamool Congress leader from West Bengal Nadia district Satyajit Biswas was shot dead by unknown miscreants. Satyajit Biswas was an mla from Krishngunj. He had hone to attend a Saraswati puja function in a nearby locality. Local police has recovered a country made pistol from the spot. TMC has alleged that BJP is creating law and order issue in West Bengal to take electoral mileage.