महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, आज हो सकती है मामले की सुनवाई. शिवसेना आज नहीं देगी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने वाली दूसरी याचिका, कल शिवसेना के वकीलों याचिका की बात कही थी. विधानसभा चुनाव नतीजे के 19 दिन बाद कल महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन, राज्यपाल ने केंद्र से कहा- कोई दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं. 10 मिनट में देखें 50 बड़ी खबरें.
Governor Bhagat Singh Koshyari recommended President s Rule in Maharashtra. With the Shiv Sena, NCP and Congress still trying to cobble together an alliance, the ball is now in the Supreme court where Sena has moved a plea against the President s Rule imposed in the state.