जेएनयू(JNU) में नकाबपोशों के कोहराम को 7 दिन हो गए. लेकिन अब तक किसी भी नकाब वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अलबत्ता पुलिस ये दावा जरूर कर रही है कि अब तक 50 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है.अब दिल्ली पुलिस आजतक के स्टिंग टेप का इस्तेमाल भी कर रही है. देखिए, 10 मिनट 50 खबरें.