सीबीआई में मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हल्ला बोलने के लिए कमर कस ली हैं. आज देश भर में कांग्रेस दिन भर प्रदर्शन करेगी. वहीं सीबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल मामले में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की तो प्रधानमंत्री घबरा गए. उन्हें डर था कि अगर सीबीआई जांच शुरू हो गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसके बाद 'कांपते हुए' देश के प्रधानमंत्री ने रात के एक बजे सीबीआई के निदेशक को हटा दिया.
Congress president Rahul Gandhi will lead the party as it stages protests outside all CBI offices across the country on Friday, demanding reinstatement of CBI director Alok Verma, who has been sent on leave. Congress also seeking an apology from Prime Minister Narendra Modi for allegedly destroying the image of the premier investigating agency.