देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. अबतक कोरोना के करीब 56 हजार 342 मरीज सामने आ चुके हैं, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 हजार 390 नए मामले. कोरोना से अबतक 1 हजार 886 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 29 फीसदी से ज्यादा है कोरोना का रिकवरी रेट.12 दिनों में दोगुने हो रहे हैं कोरोना के केस, देश के 216 जिलों में नहीं है वायरस का संक्रमण.महाराष्ट्र में फुल स्पीड में है कोरोना, अब तक 19 हजार से ज्यादा मरीज, 24 घंटे में 1 हजार 89 नए मरीज, अब तक 731 की मौत .गुजरात में कोरोना के 7012 मामले, पिछले 24 घंटे 387 नए मामले, अब तक 425 लोगो की मौत.10 मिनट 50 खबरें में देखें कोरोना अपडेट्स.