देश में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है. वही मौत के आंकड़ों में भी लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना से एक दिन मौत 519 मौत हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 21 सौ नए मरीज, 1 लाख 9 हजार के पार पहुंचे कुल मामले. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.
India COVID-19 tally crosses the 8 lakh mark with the last one lakh cases being reported in just 4 days. More than 22 thousand people died due to the novel coronavirus. In the last 24 hours, more than 27 thousand cases have been reported and 519 people died across the country. Delhi-Mumbai remains the worst affected due to the COVID. Watch the 10 Minute 50 News to know more.