एग्जिट पोल में बीजेपी समर्थित एनडीए को मिली भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बीजेपी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे अमित शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को रात्रिभोज देंगे. मुलाकात के इन दोनों दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साथ होंगे.बीजेपी सूत्रों की मानें तो शाह की ओर से एनडीए नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है और वे गठबंधन की रणनीति की योजना भी बनाएंगे.
Prime Minister Narendra Modi and Bharatiya Janata Party(BJP) president Amit Shah to meet BJP ministers from the Union Council of Ministers on Tuesday at 4pm in Delhi. It will be followed by an NDA leaders meet at 7pm over dinner. Both meetings will be attended by PM. Watch the top headlines here.