महाराष्ट्र में पल-पल बदलते समीकरण, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर शिवसेना के सरकार बनाने की अटकलें तेज. NCP से समर्थन के लिए NDA से नाता तोड़ सकती है शिवसेना, केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना कोटे के मंत्री अरविंद सावंत ने कही इस्तीफे की बात, ट्वीट कर दी जानकारी. संजय राउत ने कहा- विपक्ष में बैठने को तैयार बीजेपी लेकिन 50-50 के फॉर्मूले के लिए राजी नहीं, यही उनका घमंड. शिवसेना के साथ जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान- हमें विपक्ष में बैठना चाहिए, आलाकमान करेंगे आखिरी फैसला.