अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि. अमेरिका के ह्यूस्टन में हैं पीएम मोदी का कार्यक्रम, पहली बार दो बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता एक साथ करेंगे रैली. इस रैली में होंगे करीब 50,000 भारतीय मूल के अमेरिकी, बुक हो चुकी है सारी टिकटें. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई, 8 याचिकाएं दाखिल. 8 याचिकाओं में एक कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी याचिका, परिवार से मिलने के लिए घाटी जाने की मांगी इजाजत. देखें 10 मिनट 50 खबरें.