उदयपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम हिंदुत्व की बात करते हैं लेकिन हिंदुत्व के बारे में नहीं जानते. अडानी अंबानी को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोला. सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सरकार में भी हुई सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन मोदी ने बनाया राजनीतिक मुद्दा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी को बताया जोड़ तोड़ का मास्टर. देखिए यह वीडियो.
Congress president Rahul Gandhi today accused Prime Minister Narendra Modi of shaping the army 2016 surgical strike across the Line of Control (LoC) into a political asset and being unsuccessful in creating job opportunities for the youth.