जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में प्रदेश बीजेपी सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण. दुकान से घर की तरफ लौटते वक्त परिहार और उनके भाई को आतंकियों ने बनाया निशाना, दोनों भाइयों को बेहद करीब से मारी गई गोली. किश्तवाड़ में एहतियातन लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती, हाईअलर्ट पर सूबे के दस जिले. अस्पताल और थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा, पुलिस से झड़प, सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जताया दुख, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की जम्मू-कश्मीर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील. साथ मेें देखिए अन्य महत्वपूर्ण खबरें हमारे कार्यक्रम '10 मिनट 50 खबरें' में...
Bharatiya Janata Party (BJP) state secretary of Jammu and Kashmir, Anil Parihar, was shot dead by unidentified gunmen in Kishtwar district on Thursday (November 1). His brother Ajit Parihar was also attacked and later succumbed to injuries. Kishtwar district is located in the Jammu region of the state. The reason for the killing is not known yet. State BJP general secretary Ashok Kaul has claimed that the two were shot dead by the terrorists.